समाजसेविका रेनु शरण के आवास पर शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन
समाजसेविका रेनु शरण के आवास पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ डा रेनू शरण की अध्यक्षता मे श्री सर्व पल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया तथा बरिष्ठ समाजसेविका व संस्था की अध्यक्ष रेनु शरण ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को बताते हुवे कहा कि
मानव जीवन को अन्धकार से उजाले की तरफ अग्रसर करने में गुरु का अहम योगदान रहता है साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क और शिक्षक दोनों ऐसे होते हैं जो खुद सदैव अपने जगह में रहते हैं लेकिन अपने शिष्यों को मंजिल तक पहुचाते हैं इस मौके पर सभी वर्ग के लोग शामिल रहे इस दौरान सभी तथा कई संस्थाएँ ,राजनीतिक और सामाजिक कार्य करता मौजूद थे नाम काजल खत्री, पिंकी डिमरी, रामा देवी ,जगप्रित कौर, प्रज्ज्वल ,रतौगी पुष्पा मौर्या, चम्पा शिजवाली, हेमा पलढिया, पूरन देवी , पुष्पा देवी,धीरज शरण, अल्का रसतौगी, जयन्ती आदि लोग उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें