यहां 80 हज़ार मे महिला का सौदा करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार, तीन महिलाएं शामिल
उत्तराखंड में देह व्यापार को लेकर कई मामले सामने आते जा रहे हैं और इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी देह व्यापार से जुड़े लोग अपनी गतिविधियों को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी क्रम में एक बड़ी खबर उधम सिंह नगर से सामने आ रही है यहां पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की मदद से 80 हजार रुपये में महिला की खरीद-फरोख्त करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलायें भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि डीआईजी/एसएसपी, एसएसपी अपराध व नोडल अधिकारी एएचटीयू रुद्रपुर के निर्देशन में मानव तस्करी/बाल विवाह अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट की निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुर, बाजपुर क्षेत्र में कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा दलाल (बिचौलिया) बनकर युवतियों की खरीद फरोख्त काफी समय से की जा रही है। आज बाजपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवती को हरियाणा में 80 हजार रुपये में बेचा जा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन एसआई जितेन्द्र कुमार को साथ लेकर एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम द्वारा संयुक्त पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन बाजपुर में दबिश देने पर मौके से पांच युवकों व तीन युवतियों को मानव तस्करी करते हुए पकड़ लिया गया। वहीं, 2 युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये।
पूछताछ करने पर पकड़े गये युवकों ने बताया गया कि वह हरियाणा से 80 हजार रुपये में युवती को खरीदने के लिए बाजपुर आये थे। वहीं युवती ने बताया कि इन पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा जबरन मेरा सौदा 80 हजार रुपये में कर मुझे हरियाणा ले जाया जा रहा है। जो 02 व्यक्ति भागे हैं वह पैसा लेकर भाग गये हैं।
मौके पर घटना में प्रयोग किये गये एक वाहन मारुति ईको कार व एक मोटर साईकिल स्प्लेण्डर भी बराद हुए। पकड़े गये व्यक्तियों में से एक युवती लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी गंगानगर तिकोनिया, जिला लखीमपुर खीरी, हाल निवासी प्रीत विहार, रुद्रपुर थाना रुद्रपुर में पंजीकृत एफआईआर नं. 428/21 धारा 279/337/353/370 भा.द.वि. में वांछित अभियुक्ता है। उक्त व्यक्तियों को मौके पर मानव तस्करी करते पाये जाने पर मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना बाजपुर में धारा 370/506 भा.द.वि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा जमुना उर्फ सुनीता (45 वर्ष) पत्नी चन्द्रपाल सिंह निवासी रतनपुरा, बाजपुर, कुंवरपाल (59 वर्ष) पुत्र कृपाल निवासी ग्राम विद्यानन्द कालोनी, चांदनीबाग, जिला पानीपत, हरियाणा,नरेश (26 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम पुरखास, गन्नौर, जिला सोनीपत, हरियाणा, दिनेश (40 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम पुरखास, गन्नौर जिला सोनीपत, हरियाणा, गुरवचन सिंह (32 वर्ष) पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी, केलाखेड़ा जिला ऊ.सि.नगर, राजबाला (38 वर्ष) पत्नी स्व. गजेन्द्र निवासी ग्राम मिलकमऊ, काजीपुरा सिविल लाईन, मुरादाबाद,
राजा सिंह उर्फ राजू (24 वर्ष) पुत्र पूरन सिंह निवासी बगबाड़ा मण्डी, रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया है।
इनके अलावा राजीव चौहान पुत्र मुरारीलाल निवासी विकासनगर निकट कोयला फार्म काशीपुर,
बिजेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी राजीवनगर थाना बाजपुर फरार हैं। इनके पास से 1.06 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के, 6215 रुपये नगद
मारुति कार नं0 एचआर 10एजी-2754,
एक अदद मोटर साइकिल सास्पैलण्डर बरामद हुई। पुलिस टीम में निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन थाना काशीपुर), कांस्टेबल नवीन गिरी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट), रमेश चन्द्र (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट), प्रियंका आर्य (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट), रेखा टम्टा (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट)
प्रियंका कोरंगा. (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,भूपेन्द्र सिंह (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, संजय कुमार ( थाना काशीपुर), राकेश आजाद ( थाना बाजपुर, दिनेश जोशी ( थाना बाजपुर) शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें