फॉर्च्यूनर के खाई में गिरने से ब्रिगेडियर समेत 5 लोंगो की मौत

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad


पिथौरागढ में फाॅचूनर कार खाई में गिरी, रिटायर ब्रिगेडियर समेत पांच की मौत, हो गई। सभी लोग गांव में पूजा को जा रहे थे । उत्तराखंड में आपदाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह पिथौरागढ़ जिले में कार हादसे में रिटायर ब्रिगेडियर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सभी कुलदेवता के पूजे के लिए पैतृक गांव जा रहे थे। पूजा से पहले स्नान कर कणप्रयाग हैं लौट रहे थे।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर ब्रिगेडियर विनोद कुमार चंद पिथौरागढ़ में रहते थे। उनका गांव पिथौरागढ़ तहसील के बूगा गांव में है। गांव के कुलदेवता के मंदिर में आज से पूजा थी। पूछा में शामिल होने के लिए दो कुल पुरोहित नेपाल से आए थे। कुलपुरोहितों की सलाह पर वह पूजा से पहले स्नान के लिए कर्णप्रयाग चले गए। गांङी में सात लोग सवार थे। बताया गया है कि फाॅचूनर गांङी पीएच 01 AZ 9744 ब्रिगेडियर विनोद कुमार चंद की थी। वह खुद ही गांङी चला हे थे। सुबह कर्णप्रयाग में स्नान के बाद वह थल तहसील के थल-मुवानी के मध्य पहुचे थे। नींद की झपकी आते ही गांङी अस॔तुलित होकर खाई में जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिथौरागढ़ तहसील के बूगा गांव निवासी विनोद कुमार चंद पुत्र विक्रम चंद, रघुवीर सिंह पुत्र कुंवर चंद, नरेंद्र चंद पुत्र कल्याण चंद के अलावा नेपाल के पाटन खिमाली दीपक अवस्थी पुत्र शिवदत्त व मोहन जोशी पुत्र किशन चंद शामिल हैं। पिथौरागढ़ तहसील के आठगांवशिंलिग निवासी दीवान चंद पुत्र मोती चंद व नेपाल के खिमाली निवासी दल बहादुर बिष्ट घायल हुए हैं।
पुलिए ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रातभर जागने से गाङी चला रहे विनोद चंद को झपकी आ गई। इस घटना के बाद गांव में शोक हैं मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। ईष्ट देव मृतको की आत्माओ को शांन्ति दे और पीड़ित परिवारो को इस पीडा से लडने की शक्ति दे ।