उत्तराखंड में 400 सरकारी नौकरी के आवेदन सिर्फ 19 जुलाई तक
देहरादून एसकेटी डॉट कॉम
उत्तराखंड के सभी नौकरी चाहने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों में 400 से अधिक पदों की विज्ञप्ति निकाली है । इन विज्ञप्ति के लिए आवेदन 6 जुलाई से प्रारंभ हो चुके हैं जो अंतिम तिथि 19 जुलाई तक किए जा सकेंगे ।
इसके अलावा बड़े लंबे समय से नौकरी की राह देख रहे लोगों के लिए चुनाव से पूर्व यह आखिरी मौका होगा लेकिन सरकार ने अभी यह नहीं बताया है की इन पदों पर भर्तियां और इनके लिए परीक्षा कब आयोजित की जाएगी कई युवाओं का सपना सरकार बार-बार तोड़ रही है। बार-बार परीक्षाएं आयोजित होती है परीक्षा के बीच में रद्द हो जाती हैं और परीक्षा कहीं पूरी भी हो जाती है तो उसमें नियुक्तियों में विभिन्न गिरोहों द्वारा कुछ लोगों को अपने षड्यंत्र में शामिल कर विभिन्न अदालतों में या शिकायत डाली जाती है जिसस नौकरी का सपना अदालतों और वकीलों के भी घूमता रह जाता है और एक दिन सपना उम्र पूरी होने के साथ है चकनाचूर हो जाता है।
फिलहाल उम्मीद जगी है कि इस बार यह परेशानी समय पर परीक्षाफल निकलेगा और लोगों को नियुक्तियां मिलेंगी
। समूह ग के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2021 है। परीक्षा शुल्क सामान्य व OBC वर्ग के लिए 300 रूपए, SC व ST वर्ग के लिए 150 रूपए है।
विभिन्न पदों के लिए कुल 400+ पदों पर भर्ती होनी है।
पर्यावरण संरक्षण व नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत :
वैज्ञानिक सहायक के लिए कुल 5 पद
अनुश्रवण सहायक के लिए कुल 8 पद
प्रयोगशाला सहायक के लिए कुल 7 पद
रेशम विभाग के अंतर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के लिए 2
विभिन्न निगमों / निकायों / पंचायतो के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के लिए 291 पद
उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक – 87
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत
प्रयोशाला सहायक – 9
फोटोग्राफर – 2
कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट – 8
संस्कृत निदेशालय के अंतर्गत रसायनविद – 1
जल संस्थानों के अंतर्गत केमिस्ट – 12
पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्नातक सहायक – 2
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें