40 यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, चार लोग हुए घायल
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस में सवार चार लोग घायल हो गए। जबकि चालक को भी चोटें आई हैं। चालक की सूूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर शेरपुर गांव के पास हरिद्वार की ओर से आ रही एक बस हादसे का शिकार हो गइ। बस एक कार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गहरे गड्ढे में चली गई।
बस के गिरने से 4 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक के सर में भी चोटें आई है।
हरिद्वार से मुजफ्फरनगर जा रही थी बस
एक बस हरिद्वार से यात्रियों को लेकर मुजफ्फरनगर जा रही थी। बस के सामने हरिद्वार रोड पर शेरपुर गांव के पास अचानक एक कार आ गई।
कार को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे बने एक बड़े गड्ढे में चली गई। जिससे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
ड्राइवर की सूझबूझ से बची 40 यात्रियों की जान
ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बस की कार से टक्कर होने से बाल-बाल बच गई। अगर टक्कर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ड्राइवर के कारण यात्रियों की जान बच गई। लेकिन गड्ढे में बस के जाने से 4 यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें