सीएम धामी ने ISBT का किया औचक निरीक्षण, जलभराव व बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा
प्रदेश में बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दून में जगह-जगह पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। इसी बीच सीएम धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया।
सीएम धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। सीएम धामी ने यहां पहुंचकर मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत प्रदेश में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जलभराव एवं बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके साथ ही सीएम वहां मौजूद लोगों से भी बात की।
आईएसबीटी का औचक निरीक्षण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून के अलग-अलग स्थलों का निरीक्षण करेंगे। सीएम धामी ने औचक निरीक्षण के बाद कहा कि उन्होंने जलभराव के कारणों के लिए जांच के आदेश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि इसे जल्द से ठीक कर दिया जाएगा।
प्रदेश में आने वाले यात्रियों से की अपील
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले चारधाम यात्रियों और पर्यटकों से अपील है कि वो मौसम की जानकारी लेने के बाद ही आगे बढ़ें। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मौसम खराब होने के स्थिति में यात्रा को रोक दें और मौसम को देखने के बाद ही यात्रा को सुचारू करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें