गुजरात में बरामद हुई 280 करोड़ की हिरोइन, बीच समंदर में कार्रवाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के साथ एक संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को राज्य के तट के पास अरब सागर में नौ चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा और उसमें से 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की।


भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को रोका और उसे पकड़ लिया, जब वह भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गई।


अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली। बयान में कहा गया है कि नाव, साथ ही इसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह लाया गया है।