२० हजार का इनामी बदमाश सीआईएसएफ के इस ट्रेनिंग सेंटर से हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रामनगर एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

रामनगर पुलिस इस समय बड़ी सफलता मिली जब ₹20000 की इनामी बदमाश को उड़ीसा के सीआईएफ सेंटर से गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी मूल रूप से मेरठ जिले का रहने वाला था लेकिन जिसने कूटनीतिक तरीके से रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र से अपना स्थाई निवास वह जाति प्रमाण पत्र बना लिया जिसकी वजह से वह सीआईएसफ में भर्ती हो गया.


बताते चले कि 2022 में 420 का मुकदमा दर्ज हुआ था राजस्व निरीक्षक के मुताबिक अभि0 गौरव उपरोक्त जो ग्राम खेड़ा थाना सरघना जिला मेरठ उ0प्र0, मूल ग्राम परसिया थाना चन्दन चौकी जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 का निवासी होने के बावजूद उसके द्वारा स्थायी निवासी प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र हेतु तहसील रामनगर में आवेदन किया था। आवेदन के समय अभियुक्त द्वारा अपने आवेदन के साथ फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल, कूटरचित खतौनी, स्थानीय निवासियो की लगायी गयी जब उसका ऑनलाईन सत्यापन किया गया तो अभियुक्त का फर्जीवाड़ा तहसील की जानकारी में आया। जिसे लेकर राजस्व निरीक्षक ने रामनगर थाने में तहरीर सौंपी जिसपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया साथ ही अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी.

लेकिन अभियुक्त लगातार करीब 5 माह से फरार चल रहा था। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त कि शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा बीस हजार का ईनाम घोषित किया था। उक्त अभियुक्त के फर्जीवाड़ा के खुलासा होने के बाद तहसील रामनगर द्वारा उसके प्रमाण पत्र जारी नही किये गये। इस बीच अभियुक्त अपने स्थाई दस्तावेजो के आधार पर माह जनवरी में सीआईएसएफ में भर्ती हो गया था.

तथा वर्तमान में सीआईएसएफ के खारावेला रिजनल ट्रैनिंग सेन्टर में ट्रेनिंग कर रहा था। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्त की सुरागरसी- पतारसी करते हुए अभियुक्त को खारावेला रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर से गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में व0उ0नि0 अनीश अहमद, उ0नि0 राजेश जोशी, हे0का0 राजाराम, का0 भारत भूषण, अनिल गिरी एसओजी में मौजूद थे।