भतरोजखान से सप्लाई हो रही 20 पेटी शराब बरामद इतने हुए गिरफ्तार
भिकियासैन एसकेटी डॉट कॉम
SSP ALMORA की अगुवाई मे पुलिस टीम का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ वार
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके फल स्वरूप भिकियासैन मे पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया
रात्री थाना भतरौजखान की चौकी भिकियासैण की पुलिस टीम द्वारा भिकियासैण चौकी तिराहे पर रात्री चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UA01-6366 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया, वाहन में 02 व्यक्ति बैठे थे जिनके कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब Soulmete Black Deluxe Whisky( 08 पेटी में 196 बोतल 04 पेटी में 96 अद्दे व 8 पेटी में 384 पब्बे) बरामद होने पर दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक श्री संजय पाठक ने बताया कि दोनों युवक अवैध शराब को भतरौजखान से चौैखुटिया की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम-
1- हरीश सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र स्व० मोती सिंह निवासी ग्राम भिलकोट थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर
2- गौरव क्वारबी उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व0 देवेन्द्र क्वारबी निवासी बदहाड थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा
बरामदगी –
कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
कीमत 1,20,000 रु0
पुलिस टीम
1- प्रभारी चौकी मदन मोहन जोशी, चौकी भिकियासैण
2- कानि0 हरीश पाण्डे
3- कानि0 मनोज रावत
4- कानि0 शमीम अहमद
5- कानि0 महेन्द्र कुमार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें