कोरोना टेस्टिंग घोटाले में 2 अधिकारियों पर गिरी गाज हुआ निलम्बन, कइयों की धड़कनें बड़ी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

एसआईटी की कोरना जांच घोटाले की रिपोर्ट आने के बाद धानी सरकार की और से एक अहम फैसला लेते हुए कुंभ स्वास्थ्य मेला अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह सेंगर और नोडल जांच अधिकारी डॉ एनके त्यागी को निलंबित कर दिया है।

एसआईटी की जांच के बाद यह तथ्य सामने आया था की टेस्टिंग में प्रतिदिन हजारों की संख्या में साधुओं की टेस्टिंग हुई थी लेकिन बाद में जब यह तथ्य खुला की टेस्टिंग ही नहीं तो इस मामले में सरकार ने जांच बिठा दी जांच में इन आरोपों की सत्यता साबित हुई तो सरकार ने कुंभ मेला अधिकारी डॉ अर्जुन सिंह सिंगर जिनका सहायक निदेशक के पद पर प्रमोशन भी हो गया था लेकिन पोस्टिंग से पहले ही उन पर एसआईटी की गाज गिर गई

एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने उन्हें तथा को कोरना नोडल जांच अधिकारी डॉ एन एनके त्यागी को निलंबित कर दिया है। जांच की गहराई पर जाने से कई लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है है जिससे कई अधिकारियों की सांसे अटकी हुई है धानी सरकार द्वारा एसआईटी की जांच के बाद जिस तरह से अधिकारियों पर कार्रवाई की है उससे निश्चित रूप से हुआ है सरकार पर लगे दाग को धोना चाहती है