# Fraud कंपनी बनाकर लोंगो की करोड़ो की रकम को गबन करने वाले हल्द्वानी के 2 नटवरलाल चढ़े पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. com

Ad
Ad

सीधे-साधे लोगों को अच्छे ब्याज का लालच दिखाकर करोड़ों रुपए हड़पने वाले हल्द्वानी के दो नटवरलाल पुलिस के हफ्ते चढ़ गए हैं । इनका सरगना अरविंद पंत पहले ही पुलिस के हफ्ते चढ़ चुका था लेकिन यह दोनों जगह-जगह बदलकर फरार हो रहे थे आखिरकार आज यह पुलिस के हफ्ते चढ़ गए

लाखों रुपए मौज मस्ती में उड़े अथवा अपने लिए कहीं संपत्ति खरीद ली अभी यह जांच का विषय बना हुआ है जानकारी के अनुसार विजन सोशल सोसायटी व अक्षय विजन निधि लिमिटेड’ नाम से ’को-ऑपरेटिव सोसायटी’ का संचालन करने वाले तीन पार्टनर पहले से ही लोगों की शिकायत के बाद पुलिस की नजर में थे पुलिस ने उनके एक सरगना अरविंद पथ को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इनके दो अन्य लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लोगों ने शिकायत की कि विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी के निदेशकों द्वारा जनता को गुमराह कर कई योजनाओं पर धनराशि जमा कराई। इसके बाद वर्ष 2022 में जनता की जमा की गई धनराशि का गबन कर अपने कार्यालय बन्द कर फरार हो गये।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपयिों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस सोसायटी के ’डायरेक्टर अरविन्द पन्त पुत्र नारायण दत्त पन्त’ निवासी सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आनन्द सिंह पुत्र हरीसिंह’ निवासी जवाहरज्योति दमुवाढुंगा खाम थाना काठगोदाम, सन्तोष पन्त पुत्र भुवन चन्द्र पन्त’ निवासी गायत्री नगर सारदा फैक्ट्री के पीछे थाना काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।

नटवर लालो के गिरफ्तार के बाद अभी भी यक्ष प्रश्न खड़ा है

जानकारी के मुताबिक उनके एजेंट पूरे हल्द्वानी में फैले हुए हैं और उन एजेंटो ने अपने रिश्तेदारों और जानने वालों के लाखों रुपए उनकी कंपनी में जमा किए

समय पूरा होने के बाद जब लोगों का पैसा वापस नहीं मिला तो लोगों में अविश्वास फैलने लगा और वह एजेंटो के घर में जाने लगे जिससे एजेंट और जमा करने वाले लोगों के बीच कई बार झगड़ा होने की शिकायत आई

एजेंटो ने कई लोगों को इसी तरह का लालच दिखाया और उनके गाड़ी कमाई के पैसे इन फ्रॉड कंपनियों मे जमा कारण अब जब लोग इन एजेंटों से पैसे मांग रहे हैं तो वह उनके साथ गाली गलौज कर रहे हैं ऐसे लोगों के साथ अन्याय होने पर अब प्रशासन क्या कदम उठाता है देखने वाली बात है कंपनी के मलिक लोग तो जेल चले जाएंगे लेकिन लोगों के पैसे वापस मिलना मुश्किल लग रहा है यह भविष्य के गर्भ में है