ब्रेकिंग सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। टनकपुर नगर के चंपावत हाईवे पर ककराली गेट के पास एक दुखद दुर्घटना घटी, जहां साइकिल सवार 12 वर्षीय छात्र संजय शर्मा को बाइक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन खटीमा में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और आरोपी की तलाश जारी है।


नीलम शर्मा ने पुलिस को तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे संजय अपनी साइकिल से विवेकानंद स्कूल से घर लौट रहा था। ककराली गेट के पास बाइक सवार ने उसे टक्कर मारी, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। संजय कक्षा सात का छात्र था और उसके पिता लीलाधर शर्मा दिल्ली में नौकरी करते हैं।


पड़ोसियों ने बताया कि संजय का छोटा भाई मोनू है। मुख्यमंत्री कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है