यहां अवैध वन खनिज की निकासी करने वाले 12 टायर ट्रक वन विभाग ने किया सीज, ड्राइवर फरार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


वन विभाग केे द्वारा अवैध उपवन खनिज करनेे वालेे अभियुक्तों केे खिलाफ कार्यवाही होती रहती है बाजपुर क्षेत्र यहां पर रॉयल्टी में अंकित बजन से अधिक उपवन खनिज लेकर जाते हुए एक वाहन को वन विभाग की गश्ती टीम ने पकड़कर सीज कर दिया गुरुवार को प्रातः4.00 बजे वन विभाग की गस्ती टीम गश्त पर थी तभी किच्छा – बरेली हाईवे के किच्छा में पुलभट्टा से बरेली की ओर एक वाहन वन उपज रेता लेकर जा रहा था वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 12 टायर ट्रक पंजीकरण नंबर UP 25 CT 4181 को रोक कर जब उसकी जांच की तो मामला कुछ संदिग्ध लगा जिस पर टीम ने वाहन का बजन किया तो उसमें रॉयल्टी से अधिक 30 कुंटल बजन अधिक पाया जिस पर वन विभाग की टीम ने वाहन को लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी ने बताया कि प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त वाहन में रॉयल्टी से 30 कुंतल ज़्यादा अवैध रेता को बाजपुर क्षेत्र से लाया ज़ाया जा रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया। उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी ,वन दरोगा दिनेश पंत , अर्जुन भाकुनी , किशन सिंह सुयाल, अमजद खान , सुरेंद्र अधिकारी आदि थे।