#chori गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शोरूम में 10 करोड़ की लूट, SSP ने स्वीकार की चुनौती, पुलिस के हाथ लगा इनपुट
देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों की इस चुनौती को स्वीकार कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।इस बीच देहरादून पुलिस के हाथ एक बड़ा इनपुट लगा है।
पुलिस के हाथ लगा बड़ा इनपुट
एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों की चुनौती स्वीकार कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस को बिहार के गैंग का इनपुट मिला है। जांच में सामने आया कि उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल और दिल्ली में भी रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है।
जांच में जुटी पुलिस
शुरूवाती जांच में सामने आया कि घटना में संलिप्त पाए गए आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने घटना की जांच एसपी सिटी सरिता डोभाल को सौंप दी है। एसएसपी अजय सिंह खुद मामले की क्लोज मॉनिटरिंग में जुटे हुए हैं।
CCTV फुटेज के आधार पर की जा रही जांच
लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस में आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि लूट की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी बेखौफ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आरोपी हुलिया से भी शातिर लग रहे हैं। आरोपियों की जींस ,डबल पॉकेट की ब्रांडेड शर्ट, अंग्रेजी पिस्टल से माना जा रहा है की लुटेरे अनाड़ी नहीं बल्कि खिलाड़ी हैं।
दिनदहाड़े हुई चोरी से फूले पुलिस के हाथ-पांव
दरअसल गुरुवार को शहर के राजपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती पड़ गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन साढ़े दस बजे के आसपास पांच लोगों ने ज्वेलरी शोरूम में घुसकर गनप्वाइंट पर करोड़ों रुपए की ज्वेलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि ये पूरा कांड महज कुछ ही मिनटों में हो गया। माल समेटने के बाद लुटेरे घंटाघर की ओर फरार हो गए।
ग्राहक बताकर की थी दुकान में एंट्री
मिली जानकारी के मुताबिक शोरूम के खुलने के बाद शोरूम के कर्मचारी लॉकर से ज्वेलरी निकाल कर डिस्पले में लगा ही रहे थे। इसी बीच चार युवक शोरूम में पहुंचे। उन्होंने खुद को ग्राहक जताया। उनका एक साथी नीचे ही खड़ा रहा। शोरूम में पहुंचे युवकों ने चेहरा छिपा रखा था। उन्होंने ज्वेलरी के बारे में पूछा। कर्मचारी उन्हे बता ही रहे थे कि इसी बीच उन्होंने गन प्वाइंट पर लूट शुरु कर दी।
देहरादून की सबसे बड़ी लूट
बदमाशों ने जल्द ही माल समेटा और शोरूम से बाहर निकल आए और फरार हो गए। लूटी गई ज्वेलरी की कीमत का सही पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन अनुमान के मुताबिक दस करोड़ रुपए के आसपास की कीमत हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये देहरादून में हुई अब तक सबसे बड़ी डकैती होगी।
आरोपियों की तलाश जारी
घटना का पता चलने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरु की। उधर एसएसपी अजय सिंह ने इस संबंध में ऐलान किया कि इस चुनौती को स्वीकार किया जाएगा और जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाएगा। एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें