हल्द्वानी शहर में बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा,देखे वीडियो

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल ने प्रैस वार्ता के माध्यम से किया खुलासा

थाना हल्द्वानी क्षेत्रातर्गत लगातार हुई बाईक चोरियों की घटनाओं में संज्ञान लेते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को टीम गठित कर चोरी की घटनाओं का अनावरण करने के निर्देश दिए गए। जिस आदेश के क्रम में श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक

कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा चोरी की घटनाओं के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले गए तथा मुखबिर मामूर कर हल्द्वानी शहर में चोरी की घटनाओं में संलिप्त 03 अभियुक्तों को मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी वाले जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से चुराई गई मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया है। उक्त तीनों बाईक चोरियों के संबध में कोतवाली हल्द्वानी पर दिनांक 18.07.2025 को वादी अफजाल अली की तहरीर पर एफआईआर नं० -241/2025 धारा 303(2) बीएनएस, दिनांक 19.07.2025 को निकेत शाह की तहरीर पर एफआईआर न०- 243/25 धारा 303(2) बीएनएस व दिनांक 19.07.2025 को वादी आसिफ की तहरीर पर एफआईआर नं0 244/25 धारा 303(2), बीएनएस पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

video link- https://youtu.be/icOTcd-H3aA?si=dis7Z1vPgjgldbIW

पूछताछ अभियुक्तगण अभियुक्त आशीष राम उर्फ कांचा पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न0 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष व अभियुक्त हिमांशु सम्मल पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष द्वारा पूछने पर बताया कि दोनों मिलकर चोरी करते हैं, 2-3 दिन पहले उनके द्वारा बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटर साईकिल चुराई गई थी तथा एक मो० सा० नानक स्विट्स के पास से चुराई जिसमें से एक मो०सा० UK04J8614 (सुपर स्पलेन्डर) को किच्छा ले जाकर मौ० हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड न0 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर को चार हजार में बेच दी थी तथा मो० सा० UK04U4526 (अपाचे), मो०सा० UK04M8248 (अपाचे) को बाद में बेचने हेतु जगल में छुपा दिया था। अभियुक्त मौ० हसन द्वारा बताया कि यह बाइक उसके द्वारा इन्ही से चार हजार में खरीदी तथा तीनों अभियुक्तनणों द्वारा यह भी बताया गया कि वे तीनों पूर्व में भी जेल जा चुके है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- आशीष राम उर्फ काचा पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न0 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष

2- हिमांशु सम्मल पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष,

3- मी० हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड न0 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष

बरामद माल-

1- मो0सा0 UK04U4526 (अपाचे) संबंधित एफआईआर 241/25 धारा 303 (2) बीएनएस

2-मो0सा0 UK04M8248 (अपाचे) संबधित एफआईआर मु0अ0सं0 243/25 धारा 303(2) बीएनएस

3- मो0सा0 UK04J8614 (सुपर स्पलेन्डर) संबंधित एफआईआर 244/2025 धारा 303(2) बीएनएस

आपराधिक इतिहास- तीनों अभियुक्तगण पूर्व में चोरी में जेल जा चुके हैं जिनका आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम-

1. उ०नि० अनिल कुमार चौकी प्रभारी भोटिया पडाव

2. उ0नि0 सिमरन चौकी राजपुरा

3. अ० उ०नि० मनमोहन सिंह रौतेला – चौकी मेडिकल

4. कानि० 65 ना०पु० सन्तोष विष्ट

5. कानि0 784 ना०पु० अनिल गिरी

6. कानिए 416 ना०पु० दिनेश नगरकोटी

नोट:– एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रु से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।