चाय की दुकान चलाने वाली अंजना बनी पार्षद, तीलू रौतेली से भी हो चुकी हैं सम्मानित

ख़बर शेयर करें
श्रीनगर में चाय की दुकान चलाने वाली अंजना बनी पार्षद

निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. श्रीनगर में मेयर की कुर्सी पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने बाजी मारी है. बता दें आरती ने भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 1639 वोटों से हराया है. वहीं श्रीनगर में चाय की दुकान संचालित करने वाली अंजना पार्षद बनी है.

Ad

श्रीनगर में चाय की दुकान चलाने वाली अंजना बनी पार्षद

श्रीनगर में चाय की दुकान चलाने वाली अंजना रावत ने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को शिकस्त दी है. बता दें अंजना श्रीनगर में बजीरों का बाग पुरानी पीएनबी रोड पर चाय की दुकान संचालित करती थी. अंजना ने नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 21 से पार्षद पद का चुनाव लड़ा. जिसमें उन्होंने कविता रमोला को 92 वोटों से हराकर पार्षद पर पर कब्जा किया है.

कौन हैं अंजना रावत ? (Who is Anjana Rawat?)

अंजना रावत बेहद साधारण परिवार में जन्मी हैं. अंजना के पिता क्षेत्र में छोटी से चाय की दुकान चलाते थे. साल 2011 में अंजना के पिता के देहांत हो गया. जिसके बाद अंजना ने परिवार के भरण-पोषण के लिए अपने पिता की चाय की दुकान चलाने का फैसला लिया. इसी दुकान से अंजना ने अपने भाई की पढ़ाई का खर्च उठाया और बहन की भी शादी कराई है. अंजना के शैक्षिक योग्यता की बात करें तो वह एमए उत्तीर्ण हैं. बता दें अंजना को राज्य सरकार ने तीलू रौतेली सम्मान से भी सम्मानित किया था