YouTube Income: एक लाख व्यूज पर आखिर कितने पैसे देता है यूट्यूब? सच जानकर हो जाएंगे हैरान
विस्तार
यूट्यूब पर शुरुआत करने वाले हर कंटेंट क्रिएटर सबसे पहले यही सोचता है कि उसके वीडियों के एक लाख व्यूज पर कितनी कमाई ? कई लोगों को लगता है कि हर वीडियो से कमाई तय होती है, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। यूट्यूब पर कमाई कई बातों पर निर्भर करती है। इनमें सबसे अहम चार फैक्टर होते हैं।
विदेशों में रेट ज्यादा
भारत में ऐड रेट्स कम होते हैं, जबकि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे देशों में रेट काफी ज्यादा हैं। यानी अगर आपके एक लाख व्यूज में बड़ा हिस्सा विदेशी दर्शकों का है, तो कमाई ज्यादा अच्छी होगी।
2. वीडियो की कैटेगरी
यूट्यूब विज्ञापनों की कीमत कंटेंट कैटेगरी पर निर्भर करती है। फाइनेंस, बिजनेस या स्टॉक मार्केट, शिक्षा व करियर और टेक्नोलाॅजी सबसे ज्यादा कमाई वाली कैटेगरी होती है। मनोरंजन, म्यूजिक व ब्लॉगिंग कैटेगरी में एड रेट कम होते हैं।
3. विज्ञापनों का प्रकार
कमाई कैसी है यह भी एड के प्रकार पर निर्भर करेगी। जैसे की कोई एड ऐसा है, जिसमें स्किप करने का विकल्प नहीं है तो कमाई ज्यादा होगी। स्किप करने के विकल्प वाले विज्ञापन पर कम कमाई और डिस्प्ले विज्ञापनों पर बहुत कम कमाई होती है।
4. यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम
यूट्यूब कुल विज्ञापन की आय का 45 प्रतिशत अपने पास रखता है। बाकी बचे हुए 55 प्रतिशत क्रिएटर को देता है।
तो फिर 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई?
सभी फैक्टर्स के आधार पर कमाई में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। यानी की भारत में औसतन एक लाख व्यूज पर करीब 3,000 से 10,000 तक कमाई हो सकती है, लेकिन अगर व्यूज विदेशों से आ रहे हों या कंटेंट फाइनेंस कैटेगरी में हो तो यह राशि 20,000 या उससे भी ऊपर भी जा सकता है। दूसरी तरफ, अगर वीडियो पर विज्ञापन कम दिखे हों या दर्शकों ने एड स्किप कर दिया हो, तो कमाई सिर्फ एक से दो हजार तक भी रह सकती है।
यूट्यूब पर कमाई तय नहीं होती
कमाई सिर्फ व्यूज से नहीं होती। दर्शकों का देश, कंटेंट कैटेगरी व एड इंप्रेशन असली कमाई तय करते हैं। इसलिए जो भी क्रिएटर यूट्यूब पर करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ व्यूज नहीं बल्कि उच्च आय वाली कैटेगरी और ऑडियंस बिल्डिंग पर भी ध्यान देना होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


चीन जैसी हरकत की मित्र राष्ट्र नेपाल ने, 100 रुपए के नोट में भारत के 3 हिस्सों को बताया अपना,भारत में आक्रोश