बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पेट्रोल पंप पर किया विवाद, माचिस जलाकर दी आग लगाने की धमकी



एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा हो गया…
: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक युवक बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचा, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जब हेलमेट न होने की वजह से पेट्रोल देने से मना किया, तो युवक आग-बबूला हो गया और पेट्रोल पंप संचालक को जान से मारने की धमकी देने लगा, इतना ही नहीं, युवक ने पंप पर आग लगाने की भी धमकी दे डाली।
दरअसल यह पूरी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा इलाके की है। बिना हेलमेट के पेट्रोल डलवाने पहुंचे युवकों द्वारा विवाद किया गया। विवाद की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विवाद के दौरान युवकों ने न केवल चाकू दिखाकर धमकाया, बल्कि जलती हुई माचिस की तीली पेट्रोल टैंक के पास फेंकने का भी प्रयास किया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की हरकतों का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंप संचालक की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।
एसीपी ने बताया कि बग़ैर हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो तीन युवकों ने विवाद किया। चाक़ू से कर्मचारी को डराया और विवाद के दौरान माचिस की तिली जलाकर फेंक दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें