जमीनी विवाद में पुलिस प्रशसान की अनदेखी से जान देने पर उतारू युवक देखिए वीडियो





Ramnagar skt. com
रामनगर में परिजनों के बीच जमीनी विवाद का मामला आज खुलकर सामने आ गया जब पीड़ित पक्ष की ओर से युवक ने नंदपुर में पानी की टंकी में चढ़कर नीचे कूदने की धमकी दी। यहां पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा गई। पुलिस को इसकी सूचना दी।
लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था उसके भाई ने बताया कि उन्हें हमेशा उनके ताऊ के बच्चे परेशान करते हैं जबकि उनके पिता का पहले देहांत हो चुका है ऐसे में पुलिस के पास शिकायत करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है । हमें जान से मारने की धमकी दी गई है जिससे उनके जीवन को खतरा है उसके भाई ने कहा कि उनके हाथों मरने के बजाय हुआ इस तरह यह अपनी जान दे देंगे
उन्होंने कोतवाल और राजस्व विभाग पर भी आरोप लगाया कि वह उन्हें न्याय नहीं दे रहे हैं जबकि वह उन लोगों से मिले हुए हैं इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया युवक को नीचे उतारनेने का प्रयास किया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक की टंकी में चढ़ा हुआ था
watertank # sucide#warningmessage #ramnagar #overheadtank #revenue #admistration #kotwalramnagar #coramnagar #famiydibute#corbetnagari
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें