लामाचौड़ के युवकों ने कलावती कॉलोनी निवासी युवक पर रॉड से किया हमला, अस्पताल मे भर्ती#strike by rod

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

आये दिन युवक आपस मे झगड़ते रहते हैं जिससे कई बार उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है ऐसा ही एक विवाद लामाचौड़ के चारधाम मंदिर के पास हुआ जहाँ कुछ लड़को ने एक युवक का सर फूट गया.

लामाचौड़ में कुछ बदमाशों ने मामूली बात में युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने रॉड से युवक का सिर फोड़ दिया। पीड़ित को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

कलावती कॉलोनी नवाबी रोड निवासी नीरज सिंह का कहना है कि गुरुवार शाम वह अपने साथी तुषार के साथ धाम मंदिर से लामाचौड़ की ओर जा रहे थे। इस बीच वह सड़क किनारे वाहन पार्क कर शौचालय गए थे। इतने में कार से रवि बोरा, निर्मल सिंह, तुषार बगड़वाल दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गए। बिना बात के आरोपियों ने झगड़ना शुरू कर दिया।


देखते ही देखते एक युवक ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। साथियों के बीच बचाव से उनकी जान बच पाई। जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया