हाथ में ‘पिस्टल’ थामे चलती बाइक से कर रहा था युवक स्टंट, वीडियो वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक

Ad
ख़बर शेयर करें

हाथ में पिस्टल पकड़कर युवक कर रहा था स्टंट,

राजधानी देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक चलती बाइक पर स्टंट करता नजर आ रहा है. युवक के हाथ में पिस्टल नुमा चीज भी है. देखते ही देखते वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर जमकर वायरल होने लगा. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है.

हाथ में पिस्टल थामे चलती बाइक से कर रहा था युवक स्टंट

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक हाथ में पिस्टल नुमा चीज को पकड़कर खतरनाक ढंग से बाइक को चलाता हुआ दिख रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए. पुलिस की टीम ने वीडियो में दिख रहे युवक के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने सिखाया सबक

युवक की पहचान शौर्य पुत्र गिर विजय डांडिया निवासी कॉलोनी के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि युवक के हाथ में दिख रही पिस्टल नुमा चीज बच्चों के खेलने वाली पिस्तौल निकली, जिसे पुलिस ने बरमाद कर लिया है. पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए और अपने साथ-साथ दूसरों की जान खतरे में डालने के जुर्म में युवक के खिलाफ एमवी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर युवक की बाइक को सीज कर दिया है.