Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस



प्रसिद्ध कैंची धाम के पास स्थित किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। रात करीब दो बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग रेस्टोरेंट की ओर भागे, जहां युवक खून से लथपथ हालत में मिला।
Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत
सूचना मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान आनंद सिंह (39 वर्ष), निवासी बेतालघाट के रूप में हुई है। मामले को लेकर कोतवाली पुलिस के एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि जिस बंदूक से गोली चली है, वह लाइसेंसी है।
जांच में जुटी पुलिस
एसएसआई ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली चलने की घटना हादसा है या इसके पीछे कोई और कारण। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें