युवा कांग्रेस महासचिव हिरदेश ने वृद्धाश्रम में फहराया तिरंगा

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ के मौके पर युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवम हल्द्वानी के युवा नेता हिरदेश कुमार ने वार्ड 37 के वृद्धाश्रम में तिरंगा फहराया। सभी लोगो के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया।

उन आंदोलनकारी और बलिदान को याद करते हुए 75 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम-धाम एवम उल्लास पूर्वक मनाया । यूथ काँग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर हिरदेश कुमार ने कहा कि हमे अपने उन बीर क्रांतिकारी को याद किया जिन्होंने अपना सब कुछ देश की आजादी के लिए लगा दिया।

.इस अवसर पर यूथ काँग्रेस द्वारा संकल्प भी लिया गया की असहाय और कमजोर वर्ग को हमेशा सहयोग करने का कार्य करेगी.इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से गजेंद्र गौनिया,वार्ड 37 की पार्षद एवं उपाध्यक्ष महानगर काँग्रेस कमेटी विद्या देवी,आश्रय सेवा समिति के प्रकाश डिमरी,अल्का आर्य,सरस्वती देवी, कमला देवी, लीला देवी, हरीश आर्य, पंकज अधिकारी, राहुल सोराड़ी, गोपाल धानिक ,अभिषेक आर्य , सागर कुमार, निर्मल पांडेय, रोहित मौर्य, भावना रावत, पूजा भोला आदि युवा काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।