देवता जैसी कंपनी!, Diwali पर सारे स्टॉफ को दे दी इतने दिनों की छुट्टी, सुनकर आपके दिल में हो जाएगा दर्द


Diwali Holiday Viral Post: दिवाली पर सबको छुट्टी नहीं मिलती लक्ष्मण…खासकर कॉरपोरेट वाले तो इसमें कुछ ना ही बोले तो अच्छा है। फेस्टिवल ही ऐसा टाइम होता है जहां आप सारा दिन ऑफिस के कॉल्स, मीटिंग और फाइलों से दूर अपनों के साथ समय बिता पाते है। किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वालों की सबसे बड़ी समस्या होती है कि फेस्टिवल में छुट्टी के लिए पापड़ बेलने पड़ते है।
लेकिन दिल्ली की एक देवता जैसी कंपनी ने अपने सारे एम्प्लॉइज को छुट्टी दे दी है। वो भी एक दो दिन कि नहीं बल्कि इतने दिनों कि दी है जितनी लोग अपने मैनेजर से मांगने भी नहीं जाते होंगे। जी हां ये छुट्टियां आपके दिल में दर्द कर सकती है। चलिए जानते है इसके बारे में।
कंपनी ने दीवाली पर अपने सारे स्टॉफ को दे दी इतने दिनों की छुट्टी
दरअसल दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी दिलेर निकली। कंपनी ने अपने स्टाफ को नौ दिनों की दिवाली छुट्टी दी है। साथ ही ये वार्निंग भी दी है कि इस दौरान वो किसी भी इमेल का जवाब ना दें। इस कंपनी ने अपने स्टाफ को दिवाली (Diwali 2025) पर 9 दिन की छुट्टी दे रही है।
Diwali Holiday Viral Post: स्टाफ ने शेयर की पोस्ट
इस कंपनी में काम करने वाले एक स्टाफ ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपनी कंपनी और संस्थापक और सीईओ की काफी तारीफ की। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने सभी स्टाफ को परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए 9 दिनों की (Delhi Private Company 9 Days Leave) छुट्टी दी है। साथ ही मजाकिया अंदाज में इन छुट्टियों को एन्जॉय करने को कहा है और ईमेल से दूरी बनाने की भी सलाह दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर इस कंपनी के चर्चे तेज है। लोग इसको लेकर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। यूजर्स लिख रहे है कि “कंपनी नहीं तू देवता है रे बाबा।” तो वहीं एक यूजर ने लिखा, वाह क्या कंपनी है?, हम अपने मैनेजर से मांगे इतनी छुट्टियां तो उनके तो दिल में दर्द हो जाए।”
Work Life Balance: वर्क लाइफ बैलेंस के लिए जरूरी है छुट्टी
वर्क लाइफ बैलेंस (Work Life Balance) मेंटन करना काफा जरूरी है। काफी लंबे समय तक कंपनी के काम का दबाव आपके शरीर और मन दोनों को थका सकता है। ऑफिस के काम के साथ परिवार के लिए समय निकालना भी काफी जरूरी होता है। जिसके लिए छुट्टी मिलना काफी जरूरी होता है। कई कंपनी छुट्टी देने में काफी कंजूसी करती है। जैसे कि वो तुमपर कोई एहसान कर रही हो। खैर सब एक जैसे नही होते। दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी ने अपने एम्प्लॉई को दिवाली पर 9 दिनों की छुट्टी दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें