यशपाल ने कार्यकर्ताओं को दी यह नसीहत काम करो वर्ना अपना रास्ता…वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो की समीक्षा बैठक में नेताओं ने अपनी अपनी राय दी वहीं नेता प्रतिपक्ष कॉल आर्य ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी वह काम करें और आज काम करना बहुत जरूरी है और जो व्यक्ति संगठन के लिए अपना समय नहीं दे सकता अथवा काम नहीं करना चाहता है वह अपना रास्ता भी खुद ही देख सकता है.

आमतौर पर यशपाल आर्या बहुत ही सौम्या सवभाव से बात करते आये हैं लेकिन इस बैठक ब्लॉक अध्यक्षों को दी गई जिम्मेदारी के हिसाब से रोडमैप तैयार नहीं करके आये कुछ ही लोग जानते हैं कि उनके ब्लॉक में कितने बूथ हैं. इसके अलावा २महीने तक चलने वाली इस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में कुछ ही समय यह यात्रा चली. इसलिए उन्होंने कहा कांग्रेस को आज सक्रियता की जरुरत है.

रणजीत रावत ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा विश्व के तीसरे नंबर के अमीर व्यक्ति अडानी कि वजह से अभी देश के ९० हजार करोड़ रुपया डूब गया. जो व्यक्ति विश्व का तीसरे नम्बर इनकम वाला है वो आज इंडिया का २० इनकम टैक्स देने वाला भी नहीं हैँ

कार्यक्रम में महेन्द्र पाल, रणजीत रावत, संजीव आर्य, सतीश नैनवाल, चेयरमैन अकरम, पुष्कर दुर्गापाल, प्रकाश जोशी, दीप सती, संजय किरौला अनुपम शर्मा, महेश कांडपाल राजेंद्र खनवाल, हरीश गोबिंद बिष्ट रत्ना श्रीवास्तव दान सिंह भडारी समेत कई लोग शामिल रहे.