#World #Cup 2023: कल से विश्व कप की शुरुआत, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला, यहां देखे फ्री में मैच
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 कल यानी 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप को भारत होस्ट कर रहा है। सभी टीमें इस विश्व कप के लिए भारत पहुंच गई है।
वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी। इसी मैदान पर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।
भारतीय टीम के पास दो विश्व कप ख़िताब
भारतीय टीम दो विश्व कप के ख़िताब अपने नाम कर चुकी है। कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में भारतीय टीम ने पहले बार वर्ल्ड कप जीता था। तो वहीं साल 2011 में 28 साल बाद टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियन बनी थी। ऐसे में इस बार भारत की नज़र तीसरा विश्व कप हासिल करने में होगी।
इन 10 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
देश के 10 शहरों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें अहमदाबाद, दिल्ली,लखनऊ, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, धर्मशाला, चेन्नई, पुणे और मुंबई शामिल है। टोटल 10 टीमें इस मुकाबले का हिस्सा है। वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी टीमों में से टॉप चार टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी।
कब से कब तक है विश्व कप ?
इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरु हो जाएंगे। जो 19 नवंबर तक चलेगा। आखिरी यानी फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। पिछला विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपना नाम की थी।
ये 10 टीमें है विश्व कप का हिस्सा
कुल १० टीमें विश्व कप का हिस्सा है। जिसमें होस्ट भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका,बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। दो बार विश्व चैंपियन रही वेस्ट इंडीज इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई।
टीवी पर कहां देख सकते है मैच ?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास विश्व कप के मुकाबलों का प्रसारण है । ऐसे में क्रिकेट प्रेमी अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर मैच का लुत्फ़ उठा सकते है।
मोबाइल में मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे?
आप वर्ल्ड कप के मैच अपने मोबाइल पर भी देख सकते है। दर्शक ऑनलाइन डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर मैच देख सकते है। फ्री में मोबाइल पर आप मैच का आनंद ले सकते है। हालांकि लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के लिए सब्सक्रिप्शन लेकर आप मैच देख पाएंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें