मनोज पाठक के जन सरोकारों के कार्यों से प्रभावित होकर विभिन्न संगठनो में सम्मानित करने की मची होड़

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मनोज पाठक को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से नवाज़े जाने पर पूरे क्षेत्र में खुसी की लहर दोड़ पड़ी है , डीके पार्क हल्द्वानी में सखी सहेली ग्रुप , रवि रोटी बैंक, रोस्टर मीडिया , बैनी सेंना के लोगो ने मनोज पाठक का स्वागत किया।

अपने सम्मान से अभिभूत मनोज pathak ने कहा कि यह सम्मान उस पूरी टीम का सम्मान है जो पूरे मनोयोग से समाज के लिये संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं, .

आज आवश्यकता हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने हर घर बिजली सड़क और जल जीवन मिशन के द्वारा पानी पहुँचाने के लक्ष को लेकर लगातार सार्थक प्रयास हो रहे हैं ठीक उसी तरह निस्वार्थ होकर हल्द्वानी एवं कुमाऊँ द्वार के विकास हेतु ठोस दूरदर्शीता को ब्यवहार मैं लाते हुए हल्द्वानी क्षेत्र के उत्कर्ष को बढ़ाने मैं हम सबको अपने अपने स्तर से भी कार्य करना होगा।

मनोज पाठक ने बेनी सेना के कार्यों एवं रवि रोटी बैंक के कार्यों की प्रांशसा की तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जिस महान कार्य की ओर आज पर्यन्त किसी का ध्यान नहीं गया उस ओर हल्द्वानी की रिंग रोड बनवाने हेतु चरणबद्ध योजना बनायी है उससे हल्द्वानी शहर, कलधूँगी रोड , रामपुर रोड, बरेली रोड का ट्रेफ़िक लोड कम होकर जनता को आवागमन में सुविधा होगी।
*
रोस्टर मीडिया से श्वेता पंत एवं बेनी सेना की दीपा पुनेरा ने मनोज पाठक द्वारा किये जा रहे कार्यों निःशुल्क आखो की जाँच कर ग़रीबो को मुफ़्त चश्मा वितरण , निःशुल्क आँखों का आपरेशन, स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जन हित कार्यों की सराहना करते हुए पाठक को बधाई दी।


साथ ही पन्याली, लामचौड़, फ़तेहपुर , कालाधूँगी, बेलपोखरा, धनपुर , पवलगढ़, कोटाबाग के सम्भ्रांत एवं प्रतिनिधियों ने फूलमालाओ से स्वागत एवं बधाई दी तथा मिठाइयाँ बाँटी।