BREKING- पहलगाम के आतंकियों को मिट्‌टी में मिला देंगे…’, अटैक पर पहली बार बोले PM Modi,देखे

ख़बर शेयर करें



PM-Narendra-Modi-on-Pahalgam-Terror-attack-Pakistan-

Ad


पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi ) ने बिहार के मधुबनी से आतंक के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने साफ़ कहा, “जो आतंक फैलाने निकले हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा…उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”

Video link- https://youtu.be/I4L0zlViymA?si=9g7j1TfVituf9Q0O
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत उन लोगों को श्रद्धांजलि देकर की जिनकी जान 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में गई थी। उन्होंने मंच से जनता से कुछ पल मौन रखने की अपील की और कहा कि देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरा देश दुखी और पीड़ा में है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा

#PahalgamTerroristAttack #PMModi


इस कार्यक्रम के दौरान PM Modi ने बिहार में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के ज़रिए राज्य में न सिर्फ बुनियादी ढांचे को मज़बूती मिलेगी बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के रास्ते भी खुलेंगे।

महिलाओं को बताया पंचायतों की रीढ़
पीएम मोदी ने महिलाओं के पंचायत में बढ़ते योगदान पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा, “बिहार पहला राज्य था जिसने पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। आज दलित, पिछड़े और गरीब परिवारों की महिलाएं पंचायतों में जनप्रतिनिधि बनकर शानदार काम कर रही हैं।”


उन्होंने ‘जीविका दीदी’ योजना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे इस पहल ने हज़ारों महिलाओं की ज़िंदगी बदल दी है। सरकार की तरफ़ से महिला स्वयं सहायता समूहों को करीब 1,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।

पंचायतों को मिल रही है ताकत
प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते दस सालों में गांवों को डिजिटल करने की दिशा में बड़ा काम हुआ है। 2 लाख से ज़्यादा ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.5 लाख से ज़्यादा कॉमन सर्विस सेंटर्स गांवों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “अब लोगों को जीवन-मरण प्रमाण पत्र से लेकर ज़रूरी सरकारी सुविधाएं पंचायत स्तर पर ही मिल रही हैं।”

गांधी, दिनकर और बिहार की मिट्टी को किया याद
मोदी ने बिहार की उस ऐतिहासिक भूमिका की भी तारीफ की, जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की राह शुरू की थी। साथ ही राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा, “अगर गांव मज़बूत होंगे, तो देश खुद-ब-खुद आगे बढ़ेगा।