निगम चुनाव- क्या पिछली हार भूल पाएगी कांग्रेस, नए 20 वार्डो के क्षेत्र पर पूरी रिपोर्ट देखें वीडियो
इस क्षेत्र मे प्रभाव वाले से कैंडिडेट कोटिकट देगी कांग्रेस !
,
हलद्वानी skt. com
हल्द्वानी नगर निगम मेयर के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के टिकटों के लिए दावेदारों का पैनल बन चुका है तथा हाई कमान उस पर मंथन कर रहा है।।
वोटो के हिसाब से देखा जाए तो क्या कांग्रेस अपनी पिछली हार को भूल पाएगी तब कांग्रेस की बड़ी नेता स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हरदेश की अगुवाई में चुनाव हुआ और हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से 8500 की बढ़त लेकर जीती हुई दिखाई दे रही थी कि नए 20 वार्ड उसके जीत के आगे आड़े आ गए।
यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने 8500 की लीड को खत्म करने के बाद 8500 की बढ़त लेकर चुनाव अपने नाम कर लिया।
क्या इस बार कांग्रेस क्या पिछली हार से सबक लेगी हर बार कांग्रेस नगर पालिका का चुनाव जीतती आई है उसके लिए हलद्वानी का चुनावी गणित उसके पक्ष में रहा है और वही गणित विधानसभा चुनाव में भी उसके पक्ष में रहता है । यहां तक की लोकसभा में भी कांग्रेस सिर्फ 500 वोट से पीछे थी जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में यह अंतर कई हजारों का था।
2018 मे नगर निगम को अपने कब्जे में लेने के लिए भाजपासरकार ने 20 नए वार्डो को नगर निगम में मिला दिया जिससे कांग्रेस की कुर्सी हिल गई और भारतीय जनता पार्टी नगर निगम में लगातार दो कार्यकाल से जमी हुई है।
हमारा आकलन यह कह रहा है की क्या कांग्रेस अपनी पिछली हार को भूल पाएगी जब जीती हुई बाजी कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में आकर हार में बदल गई इस बार कांग्रेस क्या टिकट देने में पिछली हार का मंथन करेगी। और पिछली हार से कुछ सबक लेगी इसके लिए संगठन को अपने वोट बैंक को खंगालना होगा।
कालाढूंगी विधानसभा के 20 वार्ड मेयर की जीत की कड़ी बन चुके हैं । इन 20 वार्डो मेभारतीय जनता पार्टी के सामने लिए ऐसे कैंडिडेट को सामने खड़ा करना होगा जो कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के नए 20 वार्डो मे प्रभावी हो। इस क्षेत्र के लोगों को लग सके कि ने शामिल वार्डो से उनके क्षेत्र का यह कैंडिडेट जीत सकता है ।भारतीय जनता पार्टी की बढ़त को जीत मे न बदलने दे। वह इतने वोट लाने में कामयाब हो कि जिससे भाजपा बहुत बड़ी बढ़त ना ले पाए और हल्द्वानी से कांग्रेस की मिली हुई भारत निर्णायक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके ऐसी में कांग्रेस को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की 20 वार्ड में से ऐसे कैंडिडेट को टिकट देना चाहिए जो भाजपा की बढ़त को रोकने में कामयाब हो सके कुल मिलाकर वह भाजपा को इतनी बढ़त ना लेने दे जिससे कि हल्द्वानी की बढ़त खत्म न हो जाए ।इतना वोट वह कैंडिडेट लाए जिससे किभाजपा की बहुत बडी बढ़त कम तो हो कांग्रेस की हलद्वानी की बढ़त जीत मे अपनी भूमिका निभा सके।
जिससे कांग्रेस निर्णायक जीत हासिल कर सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें