दुःखद – व्यवसायी को पत्नी शोक
जालली skt. com
जालली के प्रतिष्ठित व्यवसाई केएल चौधरी की पत्नी का हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई । उनकी मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है केएल चौधरी जालली में स्वर्ण का व्यवसाय करते हैं तथा उनके परिवार कई पीढ़ियों से अपना यह पुश्तैनी कार्य करता आ रहा है। इसके साथ ही वह सच की तोप के संवाददाता हैं।
उनकी पत्नी विमला चौधरी उम्र 62 वर्ष को अचानक दिल में दर्द की परेशानी हुई उन्हें रानीखेत ले जाया गया जहां से डॉक्टर एसएन श्रीवास्तव ने उन्हें रानीखेत से हल्द्वानी रेफर कर दिया । हलद्वानी के साईं अस्पताल में डॉक्टर प्रमोद जोशी ने उनका उपचार किया ऑपरेशन होने के बाद दो छल्ले डाले गए तथा आईसीयू में आने के बाद उन्हें दोबारा अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई।
स्वर्गीय विमला चौधरी स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद से 2 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुकी है तथा उनके अपने कार्य क्षेत्र में काफी अच्छा व्यवहार था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें