हमेशा बिहार ही क्यों? नीतीश कुमार के स्वागत में लगाए गए गमलों की लूट, स्थानीय लोगों के हाथ जो लगा लेकर चलते बना, Video

बिहार से एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। पुल, मोबाइल टावर, रेल इंजन और तेल के बाद अब बिहार में गमला चोरी का मामला सामने आया है। जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बाद लोगों ने उनके स्वागत में लगाए गए महंगे-महंगे फूलों के गमले लूट लिए। स्थानीय लोगों के हाथ जो लगा वो लेकर चलता बना। इसका वाक्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर सभी हैरान रह गए।
video link- https://youtube.com/shorts/_c6N9OX-quA?si=CkylmvgurzLEBHiR
बिहार में नीतीश कुमार के जाते ही गमलें हुए चोरी
दरअसल ये पूरा मामला नगर थाना इलाके के जिला अतिथि गृह (सर्किट हाउस) के पास का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। जिस रास्ते से उनका काफिला गुजरने वाला था। वहां सजावट के लिए महंगे-महंगे फूलों के गमले लगाए गए थे। मगर, सीएम का काफिला जैसे ही रवाना हुआ। स्थानीय लोग गमलों पर टूट पड़े और देखते ही देखते सारे गमले लूट कर ले गए।
लोग बड़ी चालाकी से गमले उठाकर भाग रहे थे। लेकिन इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा हैरान कि वो थी कि उसी वक्त वहां से पुलिस की गाड़ी गुजरी। लेकिन किसी ने लूट रोकने का नहीं सोचा
प्रगति यात्रा में 476 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस यात्रा के दौरान 476.02 करोड़ रुपये की 73 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें से 41 योजनाओं का उद्घाटन (350.13 करोड़) और 32 योजनाओं का शिलान्यास (125.89 करोड़) किया गया। सिमरी बहुग्रामी जलापूर्ति योजना (202.70 करोड़) का उद्घाटन भी इसी दौरे में हुआ। हालांकि बक्सर में विकास योजनाओं से ज्यादा फूलों के गमलों की चोरी सुर्खियों में है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें