हल्द्वानी- आखिर क्यों 21 जुलाई से नहीं चलेंगी सिटी बस, ये है कारण

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी : सर्वसम्बन्धितों को सूचित किया जाता है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी संभाग द्वारा हल्द्वानी नगर एवं संलग्न क्षेत्रों, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र भी सम्मिलित है, के 06 मार्गों पर सिटी बस सेवा का संचालन आरम्भ करने हेतु दिनांक 21.07.2025 की तिथि निर्धारित की गयी थी। वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया गतिमान होने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी आचार संहिता के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा पत्र संख्या 1848 / रा०नि०आ०-ले०/4439/2025 दिनांक 16.07.2025 के द्वारा सिटी बस सेवा संचालन आरम्भकरने की अनुमति इस शर्त पर प्रदान की गयी है कि सिटी बस सेवा का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि सिटी बस सेवा का संचालन मंजिली वाहन के रूप में किया जाना प्रस्तावित है। बस सेवा का संचालन प्रत्येक मार्ग के प्रारम्भिक बिन्दु से अन्तिम बिन्दु तक सम्पूर्ण मार्ग पर किया जाना है, किन्तु सिटी बस सेवा के प्रत्येक मार्ग का कुछ मार्ग भाग ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है।


अतः दिनांक 21.07.2025 से आरम्भ होने वाली सिटी बस सेवा वर्तमान में प्रभावी आचार संहिता के दृष्टिगत स्थगित की जाती है। सिटी बस सेवा संचालन के आरम्भ हेतु आगामी तिथि के सम्बन्ध में दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।