Video-मंच पर क्यों रो पड़े उत्तराखंड के लोक गायक मंगलेश डंगवाल?, पढ़ें क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के लोक गायक मंगलेश डंगवाल इन दिनों चर्चाओं में है. मंगलेश का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर रोते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें सनातन की रक्षा करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.
BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे मंगलेश डंगवाल
वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम में मंगलेश डंगवाल ने अपने गानों के जरिए बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलेश डंगवाल को सम्मानित किया.
मंच पर क्यों रो पड़े मंगलेश डंगवाल
कैबिनेट मंत्री ने जब मंगलेश डंगवाल को सम्मानित किया तो वे डंगवाल खुद को रोक नहीं पाए और फफक-फफक कर मंच पर ही रोने लगे. इस दौरान वह कहते दिख रहे हैं कि मुझे 25 तारीख को जान से मारने की धमकी मिली है. इस दौरान वह मंत्री को बोल रहे हैं कि अब राज्य का बोझ प्रेमचंद अग्रवाल के कंधो पर है. उन्हें न्याय दिलाने की जिम्मेदारी सरकार की है.
सनातन की रक्षा करने पर मिल रही जान से माने की धमकी : मंगलेश
लोकगायक मंगलेश डंगवाल ने बताया कि उन्हें सनातन की रक्षा करने पर जान से माने की धमकी मिल रही है. धमकी देने वाले ने उनकी मां के लिए भी अपशब्दों कहे हैं. ये सुन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी आग बबूला हो गए. उन्होंने मंच से कहा कि किसी की मां-बहन को गाली देने वाले उत्तराखंड के सुपुत्र नहीं हो सकते. इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें