Nitish Reddy ने शतक के बाद अपने बैट को क्यों पहनाया हेल्मेट, सेंचुरी सेलिब्रेशन के राज से उठाया पर्दा

Ad
ख़बर शेयर करें
Ind Vs Aus 4th Test Nitish Reddy Century celebration

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इसी सीरीज के चौथे टेस्ट (Ind Vs Aus 4th Test) में नितीश रेड्डी ( Nitish Reddy) ने शतक जड़ दिया। उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। उनकी ये सेंचुरी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पल में आई है। बता दें कि शतक जड़ने के बाद नितीश घुटनों पर बैठ, जिसके बाद उन्होंने हेल्मेट को बैट के ऊपर रखा। उनका ये सेंचुरी सेलिब्रेट करने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नितीश रेड्डी के शतक सेलिब्रेशन की वजह (Nitish Reddy Century Celebration )

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नितीश रेड्डी की सेंचुरी से पूरा डगआउट झूम उठा। उनकी सेंचुरी बनाने का तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। घुटनों पर बैठकर उन्होंने हेल्मेट को बैट के ऊपर रखा। ऐसे में उन्होंने इस सेलिब्रेशन के राज से पर्दा उठाया।

वीडियो में नितीश रेड्डी ने सेलिब्रेशन की वजह बताते हुए बोला, “शतक पूरा करने के बाद मैंने बैट को रखा और हेल्मेट को उसके ऊपर रखा। हेल्मेट पर तिरंगा होता है और मैं तिरंगे को सैल्यूट कर रहा था। देश के लिए खेलने का भाव ही प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत होता है।”