कौन है IPL में इतिहास रचने वाले Vaibhav Suryavanshi?, 13 साल की उम्र में करोड़पति बन चमकी किस्मत
आईपीएल 2025(IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में 13 साल के बल्लेबाज पर भी बोली लगी है। बिहार के वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। ऐसे में इस बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। आईपीएल ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वैभव को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर जंग देखने को मिली। ऐसे में चलिए जानते है कि कौन है सबसे कम उम्र के आईपीएल में खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी?(Who is Vaibhav Suryavanshi)
Vaibhav Suryavanshi के लिए IPL 2025 में लगी बोली
13 साल के वैभव इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके है। वैभव ना सिर्फ IPL 2025 Mega Auction में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। बल्कि उसके साथ-साथ वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। बता दें कि इस युवा स्टार का बेस प्राइज 30 लाख रूपए था। सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने युवा खिलाड़ी के लिए एक करोड़ की बोली लगाई। जिसके बात अंत में राजस्थान ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी? (Who is Vaibhav Suryavanshi)
सूर्यवंशी समस्तीपुर के रहने वाले है। इससे पहले भी वो कई बार इतिहास रच चुके हैं। मुंबई के खिलाफ 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया। ऐसा करने वाले वो इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। बता दें कि युवराज ने जहां 15 साल और 57 दिन की उम्र में तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 230 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज ने इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था शतक
बता दें कि सूर्यवंशी ने हाल ही में यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 62 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में वो इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए। साथ ही उनके नाम युवा स्तर पर सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड है। 58 गेंदों में शतक पूरा कर वो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मोईन अली है जिन्होंने 56 गेंदों में शतक जड़ा था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें