कौन है वो दयावान? जो भारत के गरीबों पर हर दिन लुटा रहा करोड़ों, जानकर देने लगेंगे दुआएं

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Shiv Nadar: हुरुन 2025 के अनुसार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर इस साल एक बार फिर देश के सबसे बड़े दानदाता बन गए हैं.

Who is Shiv Nadar?

Shiv Nadar: हुरुन 2025 के अनुसार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर इस साल एक बार फिर देश के सबसे बड़े दानदाता बन गए हैं. जी हां! 80 वर्षीय शिव नादर ने 2025 में कुल ₹2,708 करोड़ का दान दिया, यानी उन्होंने प्रतिदिन औसतन ₹7.4 करोड़ का दान दिया.

काफी सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जो देश को करोड़ों का दान देते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर दिन करोड़ों का  दान करता है. एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2025 जारी कर दी गई है. इस सूची के मुताबिक, देश भर के 191 लोगों ने इस साल कुल ₹10,380 करोड़ का दान दिया है. गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में देश में दान देने की संस्कृति में 85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं आज हम आपको बताते हैं कि भारत के सबसे बड़े दानवीर कौन हैं और ये दानवीर हर साल कितनी धनराशि दान करते हैं?

कौन है भारत का सबसे बड़ा दानदाता? 

हुरुन 2025 के अनुसार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर इस साल एक बार फिर देश के सबसे बड़े दानदाता बन गए हैं. जी हां! 80 वर्षीय शिव नादर ने 2025 में कुल ₹2,708 करोड़ का दान दिया, यानी उन्होंने प्रतिदिन औसतन ₹7.4 करोड़ का दान दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  यह लगातार चौथा वर्ष है जब शिव नादर और उनके परिवार को भारत के सबसे बड़े दानदाताओं का दर्जा दिया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में उनके दान में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपना अधिकांश धन शिव नादर फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, कला और सांस्कृतिक पहलों पर खर्च किया है.

मुकेश अंबानी का है दुसरा स्थान 

वहीं आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि इस परोपकारी सूची में मुकेश अंबानी का नाम दूसरे स्थान पर आता है. उन्होंने 2025 में ₹626 करोड़ का दान दिया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में योगदान दिया है. उनके दान में हर साल बढ़ोतरी भी हो रही है. इस वर्ष दान के मामले में बजाज परिवार तीसरे स्थान पर रहा. उन्होंने कुल ₹446 करोड़ का दान दिया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है. बजाज परिवार लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सक्रिय रहा है.