जब बिग बजट में बनी Bollywood की ये फिल्म KISS सीन के चलते हो गई थी फ्लॉप! कर्ज में डूब गया था हिंदी सिनेमा

Ad
ख़बर शेयर करें




आज कल महंगे बजट की फिल्में बनाना काफी आम हो गया है। लेकिन हिंदी सिनेमा (Bollywood Films ) में पहले के समय में कम बजट में ही ज्यादातर फिल्में बनाई जाती थी। हालांकि काफी सारी फिल्में ऐसी भी थी जिसमें मेहनत, टाइम के साथ पैसा भी खूब लगा।


लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो अपना कमाल नहीं दिखा पाई। इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। बिग बजट में बनी ये फिल्म ना सिर्फ फ्लॉप हुई बल्कि हिंदी सिनेमा का एक बड़ा पार्ट कर्ज में भी डूब गया। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते है।

इस फिल्म की वजह से कर्ज में डूब गया था हिंदी सिनेमा
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि ‘रजिया सुल्तान’ (Razia Sultan) है। हिंदी सिनेमा की महंगी फिल्मों में से एक रजिया सुल्तान को बनाने में करीब सात साल का वक्त लगा। इस मूवी में दिल्ली की महिला शासक रजिया सुल्तान की लव स्टोरी को दर्शाया गया था। इसका किरदार लोकप्रिय अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) ने किया था। तो वहीं याकूत का किरदार धर्मेंद्र ने निभाया था। बेहतरीन स्टारकास्ट, महंगा बजट और काफी टाइम लगाकर बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।

Bollywood Film बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह रही फ्लॉप
काफी उम्मीदों से इस फिल्म को रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म का स्लो पेस, स्टोरी लाइन और डायलॉग लोगों को अच्छे नहीं लगे। साथ ही धर्मेंद्र को याकूत के किरदार के लिए भी काफी ट्रोल किया गया। दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आई जिसके चलते लोगों ने इसे नहीं देखा।

Razia Sultan में थे दो किसिंग सीन
इस फिल्म को ना देखने का एक और बड़ा कारण था इसमें दिखाए गए फीमेल के दो किसिंग सीन। जिसके चलते फैमिली वाले लोगों ने मूवी देखना अवॉयड किया। इन किसिंग सीन पर मौलवियों ने भी आपत्ति जताई थी। जिसके चलते एक वर्ग ने पहले ही फिल्म से दूरी बना ली।

फिल्म को बनाने के लिए निर्देशन कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) ने कर्ज लिया था। फिल्म से होने वाले प्रोफिट के लिए कई लोगों को हिस्सेदार भी बनाया गया था। लेकिन फ्लॉप होने के कारण फिल्म को काफी नुकसान हुआ। इस फिल्म का सबसे बड़ा नुकसान कमाल अमरोही को हुआ। इसके बाद उनके निर्देशन में बनी फिल्म रिलीज नहीं हुई