जब रवि किशन को चढ़ गया था स्टारडम का भूत, पॉपुलर डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा’ की ऐसे हुई शुरूआत
भोजपुरी सुपरस्टार और नेता रवि किशन (Ravi Kishan) को आखिर कौन नहीं जानता। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अभिनेता अपने हसमुख मिजाज के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही वो रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के सीजन 1 का भी हिस्सा रह चुके है। उनका एक डायलॉग जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’ काफी फेमस है। हालांकि क्या आप जानते है कि ये कैसे आया?
हाल ही में अभिनेताे रवि किशन एक पॉडकास्ट प्रोग्राम में शामिल हुए। इसी पोग्राम के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि उनके फेमस डायलॉग जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा की शुरुआत कहा ये हुई। इसी का जवाब देते हुए सुपरस्टार ने कहा एक वक्त था जब पैसों और स्टारडम से वो घमंडी बन गए थे। उनके अंदर झुंझलाहट गालियों के रूप में बाहर निकलती थी।
कैसे ‘जिंदगी झंड बा’ डायलॉग की हुई शुरूआत ?
रवि किशन ने आगे बताया कि वो बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा थे। इस शो से वो काफी पॉपुलर हो गए थे। हालांकि घर के अंदर रहकर उनको इस चीज का अंदाजा नहीं था। जब भी उन्हें गुस्सा आ जाता था तो उन्हें गाली देने का मन करता था। वो बिग बॉस में काफी वाइल्ड थे। यहां तक की उन्होंने छत तक तोड़ दी थी। साथ ही बिग बॉस को भी उन्होंने काफी अपशब्द कहे क्योंकि उनके अंदर काफी गुरूर था।
आगे उन्होंने बताया कि वो शो में पैसों के घमंड और स्टारडम के साथ गए थे। घर के अंदर मुझ से उल्टे लोग थे। वो उनके मन के हिसाब के नहीं थे। उन्हें काफी गुस्सा आया। वो कुछ और बोलना चाहते थे लेकिन उनके अंदर से ये शब्द निकले। जब वो बिग बॉस के घर से बाहर निकले तो पूरा देश उनका ये डायलॉग बोल रहा था। आज भी 18-19 साल बाद भी बोल रहा है।
एक फिल्म में दी 450 गालियां
आगे पोडकॉस्ट में रवि किशन ने खुलासा किया कि एक हिंदी फिल्म में उन्होंने करीब 450 गालियां दी थीं। उन्होंने कहा कि स्किप्ट काफी अच्छी थी। गाली एक रस है, एक भाव है। जब भी कोई उनकी गाली सुनता है तो कहता है कि जब वो गरियाते हैं तो सुनने में बुरा नहीं लगता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें