WhatsApp अकाउंट हो गया है बैन? इस आसान तरीके से करें रिकवर, जानें प्रोसेस

भारत में व्हाट्सऐप (WhatsApp) काफी इस्तेमाल किया जाता है। ये अब देश के लोगों के लिए चैटिंग ऐप नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुका है। लेकिन अगर एक दिन आपका अकाउंट अचानक बंद(WhatsApp Ban) हो जाए, तो आप क्या करेंगे? दरअसल WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सेफ रखने के लिए हर महीने लाखों अकाउंट्स की निगरानी करता है और नियम तोड़ने पर सख्त एक्शन भी लेता है।
इतने अकाउंट व्हाट्सऐप ने किए बैन
फरवरी 2025 में सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। सिर्फ एक महीने में 99 लाख से भी ज्यादा अकाउंट्स बैन कर दिए गए। इनमें से करीब 14 लाख ऐसे थे जिन्हें किसी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था।बल्कि व्हाट्सऐप के ऑटोमैटिक सिस्टम ने उन्हें पकड़कर ब्लॉक कर दिया।
इन वजहों से अकाउंट हो जाता है बैन WhatsApp Account Ban Reason
WhatsApp कुछ एक्टिविटी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता। कुछ वजह जैसे-
- थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल (जैसे GB WhatsApp या WhatsApp Plus)
- बिना इजाज़त के किसी को ग्रुप में जोड़ना
- स्पैम या बल्क मैसेज भेजना
- बार-बार एक ही मैसेज को फॉरवर्ड करना
- फेक न्यूज़ या गलत जानकारी फैलाना
ऐसी हरकतों को मिसयूज माना जाता है। ऐसे में कंपनी बिना किसी चेतावनी के अकाउंट ब्लॉक कर देती है।
अकाउंट गलती से बैन हो गया तो क्या करें? WhatsApp Account Banned solution
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई अकाउंट बिना किसी गलत इरादे के भी बैन हो जाता है। अगर आपको लगता है कि आपके साथ ऐसा ही कुछ हुआ है तो घबराएं नहीं आप रिक्वेस्ट करके अपना अकाउंट फिर से एक्टिव करवा सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर आप अपना अकाउंट रिकवर कर सकते है।
- व्हाट्सऐप ओपन करें—जहां Account Banned का नोटिफिकेशन दिखेगा।
- वहां Request a Review का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
- फिर 6-डिजिट का वेरिफिकेशन कोड डालें।
- अब अपनी बात साफ-साफ लिखें और सबमिट कर दें।
अगर ऐप से रिक्वेस्ट करने में दिक्कत हो रही हो तो आप सीधे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। ईमेल में अपना मोबाइल नंबर, देश का कोड और पूरा मामला अच्छे से समझाकर भेजें। व्हाट्सऐप टीम आपकी रिक्वेस्ट पर दोबारा नज़र डालेगी और अगर कोई गलती पाई गई तो आपका अकाउंट वापस से चालू कर दिया जाएगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें