द्वाराहाट में महिलाओं ने किसे चुना उनकी चुप्पी ने बड़ाई दिलो की धड़कन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

द्वाराहाट एसकेटी डॉट कॉम

महिलाएं आज किसी भी निर्णय में पीछे नहीं रही है चाहे वह राजनीति को समाज भी हो अथवा आर्थिक हम यहां पर बात करेंगे राजनीतिक में महिलाओं का कितना दखल है द्वारा विधानसभा में 48084 मतदाताओं में से 27265 महिलाओं ने मतदान किया है जबकि पुरुषों की संख्या सिर्फ 20800 उन्नीस है ऐसे में महिलाएं द्वारा के विधायक चुनने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन जिस तरह से महिलाओं ने चुपचाप तरीके से मतदान किया है उससे निश्चित रूप से प्रत्याशियों के दिलों में खौफ पैदा हो गया है। महिलाओं ने ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया होगा जो उनके मां मांगों को समझता होगा और उन्हें बड़ा आश्वासन दिया होगा शराब और द्वाराहाट विधानसभा में क्या है 27265 महिला मतदाताओं की चुप्पी का राज
महिला वोटरों की खामोशी से प्रत्याशी बेचैन
147 मतदान केंद्रों पर हावी रही महिलाएं
प्रत्येक पार्टी के खेमे से उनके समर्थित मतदाताओं की खूब चर्चा हो रही है। परंतु खामौश महिला वोटरों की चुप्पी का राज किसी की समझ में नही आ रहा है। विधानसभा द्वाराहाट में पड़े कुल 48084 वोटों में 27265 महिला मतदाताओं व 20819 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है l कुल 149 मतदान केंद्रों में 147 में महिला मतदाता हावी रहे जबकि सिर्फ दो केंद्रों पर पुरुष आगे रहे l करीब 12 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनमे महिलाओं के 300 से अधिक वोट पड़े हैं l


द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र में भारी संख्या में मतदान करने वाली महिला वोटरों की चुप्पी ने सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की नींद हराम कर दी है l
विधानसभा में कुल 149 बूथों में से 147 बूथों पर महिलाएं मतदान में पुरुषों से आगे रही हैं l करीब 12 बूथ ऐसे हैं जहां महिला वोटरों की संख्या 300 के पार पहुंची है l जिनमेंगनाई पूर्वी में 588 वोट पड़े जिसमें 308 महिला वोटर थी, गनाई पश्चिमी में 568 में 300 महिलाएं, गोदी में 508 में 303 महिला, वेतनधार में 630 में 366 महिला, नोलाकोट में 546 में 315 महिला, विजेपुर में 586 में 305 महिला, बमनपुरी में 614 में 334 महिला, बग्वालीपोखर के एक बूथ पर 591 में 312 महिला, बासूलीसेरा में 589 में 338 महिला, सिमलखेत में 517 में 318 महिला, भनोटिया में 504 में 312 महिला व खीड़ा में 558 में 317 महिला मतदाताओं ने मतदान किया l


पूरे विधानसभा क्षेत्र में निरकोट व द्वाराहाट का एक मतदान केंद्र यानि कि सिर्फ दो ही मतदन केन्द्र ऐसे थे जहां महिला मतदाताओं से पुरष मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी इन दोनों मतदान केंद्रों पर पड़े क्रमशः 113 व 391 मतों में महिलाओं के 44 व 190 मत पड़े हैं l
लोगों का कहना है कि यदि खामौश वोटरों ने किसी पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान किया होगा तो हार जीता का अंतर बड़ा भी हो सकता है।
कतिपय स्थानों पर खामौश वोटर जिस तरह से धीरे-धीरे खुलने लगे हैं वह बड़े उलटफेर की ओर इशारा कर रहे हैं। परंतु अधिकांश स्थानों पर शांत बैठा मतदाता चुनाव को लेकर खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।