महाकुंभ में क्या ऐसे मिलेगा पुण्य? बीमार बूढ़ी मां को घर में बंद कर प्रयागराज चला गया बेटा, प्लास्टिक खाकर रही जिंदा

Ad
ख़बर शेयर करें

son-went-to-mahakumbh-locked--mother-in-house

झारखंड के रामगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए बेटा घर से पाप करके निकला। यहां पर एक शख्स ने अपनी बीमार मां को घर में अकेले बंद कर दिया। खुद वो महाकुंभ में परिवार संग स्नान करने प्रयागराज चला गया। बीते दिन दिनों से घर में बंद अकेली मां का भूख के कारण बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों को इस बात की जानकारी तब मिली जब भूख से बेहाल महिला ने मदद के लिए चिल्लाने लगी। बुजुर्ग इतनी लाचार थी कि प्लास्टिक खाने की कोशिश कर रही थी।

बीमार बूढ़ी मां को घर में बंद प्रयागराज चला गया बेटा

दरअसल ये पूरा मामला रामगढ़ थाने के सुभाष नगर कॉलोनी में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक क्वार्टर का है। बुधवार को पुलिस ने संजू देवी नाम की 65 साल की बूढ़ी महिला को मुक्त कराया। पुलिस की माने तो बुजुर्ग महिला को उनके बेटा अखिलेश कुमार घर में बंद कर अपने बच्चों, पत्नी और ससुराल वालों के साथ महाकुंभ में चला गया। अखिलेश सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) का कर्मचारी है। पुलिस को संजू देवी की बेटी चांदनी देवी ने सुचित किया। जिसके बाद ताला तोड़कर बूढ़ी महिला को बाहर निकाला गया।

mahakumbh 2025

बाहर निकलते ही पड़ोसियों ने खिलाया खाना

चांदनी देवी की माने तो फोन पर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस के महिला को बाहर निकालने पर पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें खाना खिलाया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। तो वहीं अखिलेश की माने तो वो यात्रा में मां के लिए खाने-पीने का इंतजाम करके ही गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है