क्या है Labubu Doll ? जिसे हर वक्त साथ रखते हैं सेलेब्स, इसकी कीमत जान लगेगा झटका

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

WHAT IS labubu doll price in india

Labubu Doll Trend: सोशल मीडिया पर आजकर Labubu Doll Trend चल रहा है। ये अजीब और डरावनी सी दिखने वाली गुड़िया काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस डॉल का नाम है लाबुबू (Labubu)। इसकी बड़ी आंखें, शैतान जैसे नुकीले दांत और मुस्कान के बावजूद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

ऐसे में अगर आप बूढ़े हो गए है और अभी तक इस ट्रेंड के बारे में नहीं जानते तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको बताएंगे की क्या है ये लाबुबू डॉल और सोशल मीडिया पर क्यों कर रही ट्रेंड ? जिसके बाद आप Gen-Z के सामने फ्लॉन्ट कर पाएंगे।

Labubu Doll

क्या है लाबुबू डॉल? What is Labubu Doll Trend?

लाबुबू (Labubu) डॉल को लोग चाबी के छल्ले से लेकर बैग में कीचेन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल ये एक काल्पनिक कैरेक्टर है। साल 2015 में इसे हांगकांग के आर्टिस्ट ‘Kasing Lung’ द्वारा बनाया गया था। ये डॉल नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है। चाहें इसका लुक कितना भी डरावना क्यों ना हो लेकिन ये ट्रेंड में है तो ये इसे प्यारा और स्टाइलिश दोनों बना देती है।

what-are-labubu-dolls-labubu-doll-price-in-india

कैसे बढ़ी पॉपुलैरिटी?

दरअसल इस डॉल्स को ट्रेंड में लाने का श्रेय चीन की कंपनी Pop Mart को जाता है। साल 2019 में कंपनी ने इसे ‘ब्लाइंड बॉक्स’ फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था। यानी की इसे बंद बॉक्स में बेचा जाता है। लेकिन बॉक्स के अंदर कौन सी डॉल होगी, ये आपको बॉक्स खोलने पर ही पता चलेगा। लोग इसे लकी ड्रॉ की तरह खरीद रहे हैं।

Labubu Doll

इससे हुआ ये कि जब तक लोगों को उनकी पसंदीदा डॉल नहीं मिल जाती वो इस ब्लाइंड बॉक्स को बार-बार खरीदते हैं। ‘ब्लाइंड बॉक्स’ फॉर्मेट से बॉक्स खोलने की एक्साइटमेंट और फिर एक खास या लिमिटेड एडिशन डॉल के निकलने की खुशी रहती है। इसी के चलते धीरे-धीरे लाबुबू डॉल की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी।

क्यों खरीद रहे हैं?

लाबुबू डॉल चूंकी दिखने में अजीब और यूनिक है। साथ ही ये लिमिटेड एडिशन होने की वजह से इसकी वैल्यू और बढ़ गई। इस डॉल की ग्लोबल पॉपुलैरिटी तब बढ़ी जब सोशल मीडिया पर K-Pop स्टार Lisa (Blackpink) ने लाबुबू डॉल के साथ एक फोटो शेयर की थी।

Labubu Doll

जिसके बाद इस ट्रेंड में कई और सेलेब्रिटीज भी इसका हिस्सा बन चुके हैं। रिहाना, दुआ लीपा और यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे तक इस डॉल के साथ दिखाई दे चुकी हैं। लाबुबू डॉल एक फैशन ट्रेंड बन चुका है। जिसके चलते इसकी चीप कॉपी भी अब मार्केट में अवेलेबल है।

Labubu Doll

कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान labubu doll price in india

हाल ही में 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी 1.08 मिलियन युआन यानी करीब 1.2 करोड़ रुपए में हुई। साथ ही इसके छोटे वर्जन लाखों में बिक रहे हैं।