क्या है Grok AI Unhinged Mode? जिसे चलते फैल गया इतना रायता, आसान भाषा में समझें

ख़बर शेयर करें

elon musk Grok AI

भारत में आज कल Elon Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का AI Chatbot Grok AI सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में ये विवादों में भी रहा। खासकर इसके ‘Unhinged Mode’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मोड में चैटबॉट के दिए गए जवाबों में हिंदी स्लैंग और गाली-गलौज जैसी भाषा का इस्तेमाल देखा गया। जिससे ये IT मिनिस्ट्री की नजरो में आ गया।

Ad

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने X को इस मामले में नोटिस भेजा है लेकिन IT मिनिस्ट्री ने इस दावे का खंडन किया है और कहा है कि अभी सिर्फ ग्रोक एआई की स्क्रूटनी की जा रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या है Grok AI Unhinged Mode? जिससे ये विवादों में बना हुआ है।

क्या है Grok AI Unhinged Mode?

Grok AI को खासतौर पर बेझिझक और सीधे जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे X पर मौजूद डेटा के आधार पर ट्रेन किया गया है। जिसमें सोशल मीडिया पोस्ट, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और कन्वर्सेशन शामिल हैं। इसी वजह से ये इंटरनेट की लोकप्रिय भाषा और स्लैंग को समझता है और उसी अंदाज में जवाब देता है।

कैसे काम करता है Unhinged Mode?

अगर यूजर सामान्य भाषा में सवाल पूछेगा तो उसे जवाब भी सीधा और नॉर्मल मिलेगा। लेकिन अगर कोई सवाल तीखे लहजे में पूछा जाए या अभद्र भाषा इस्तेमाल की जाए तो Grok भी उसी टोन में जवाब दे सकता है। ये टोन काफी हद तक “Hitchhiker’s Guide to the Galaxy” से इंस्पायर्ड है। यानी इसमें हल्का ह्यूमर और बागीपन का टच है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

Grok AI विवादों में तब आया जब एक X यूजर ने Grok AI से उसके ’10 Best Mutuals’ के बारे में पूछा। इस दौरान चैटबॉट ने हिंदी स्लैंग और अभद्र भाषा में जवाब दे दिया। इसके बाद ये मामला तेजी से वायरल हो गया।

इसके अलावा AI रिसर्चर Riley Goodside ने भी एक क्लिप शेयर की। जिसमें उन्होंने Grok AI से लगातार सवाल पूछे। बार-बार इंटरप्ट करने पर चैटबॉट ने इंसानों की तरह गुस्से वाला रिएक्शन दिया और बातचीत बंद कर दी।

सरकार ने क्या कहा?

खबरों की मानें तो आईटी मिनिस्ट्री फिलहाल Grok AI के जवाबों की जांच कर रही है और X के अधिकारियों से इस पर सफाई मांगी गई है। हालांकि X इस मामले में सरकार को पूरा सहयोग कर रहा है।

X पर क्यों बढ़ रही है Grok AI की लोकप्रियता?

भारत में कई यूजर्स इस चैटबॉट के नए औऱ दिलचस्प अंदाज के कारण इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। X पर इनबिल्ट ये AI टूल तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इसके Unhinged Mode ने इसे विवादों में भी डाल दिया है। अब देखना ये होगा कि X इस विवाद से कैसे निपटता है और Grok AI के जवाबों में कितना बदलाव लाता है