#jamrani-जमरानी आंदोलन के वीरों का यहां हुआ स्वागत नरेंद्र मोदी और पुष्कर धामी का किया आभार व्यक्त

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

यहां हल्द्वानी में 1987 88 में शुरू हुए जमरानी आंदोलन में प्रतिभाग करने वाले सभी आंदोलनकारी तथा इस आंदोलन के लिए बनाई गई समिति के पदाधिकारी का स्वागत किया गया हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में तत्कालीन जमरानी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे वर्तमान में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में आज सभी आंदोलनकारी का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से भी सम्मान दिया गया।

यहां हल्द्वानी में 1987 -88 में शुरू हुए जमरानी आंदोलन में प्रतिभा करने वाले सभी आंदोलनकारी तथा इस आंदोलन के लिए बनाई गई समिति के पदाधिकारी का स्वागत किया गया हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में तत्कालीन जमरानी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे वर्तमान में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में आज सभी आंदोलनकारी का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से भी सम्मान दिया गया।इस मौके पर वक्ताओं ने उसे दौरान आंदोलन में किए गए कारों और अपने यादों को ताजा किया

गोलापार क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह रजवार ने कहा कि जब जमरानी बांध कर चलने आज हुआ उसके कुछ सालों बाद ही इसके लिए बनाई गई नहरों में पेड़ पौधे जमने लग गए तो इसे चालू करने के लिए आंदोलन किया गयासुरेंद्र सिंह निगलटिया कहा कि उसे दौर में कठिन परिस्थितियों में आंदोलन किया गया आज की परिस्थितियों से भिन्न परिस्थितियों रही और लोगों को गांव गांव से लाने तथा आंदोलन के लिए तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी उन्होंने शशांक शर्मा का उद्बोधन करते हुए कहा कि तब उनके पास मेटाडोर होती थी और वह हमें इसके प्रचार प्रसार तथा इधर-उधर जाने के लिए इसे फ्री में उपलब्ध कराते थे।

जमरानी बांध आंदोलन के बारे में समिति के महासचिव पूर्व विधायक नवीन दुमका का साक्षात्कार

वही हरेंद्र दरमवाल ने कहा कि इसी आंदोलन की वजह से कई लोग सत्ता के शीर्ष पर पहुंच गए जिनमें विधायक बंशीधर भगत पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट तथा पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुमका शामिल है।भाजपा के जिला अध्यक्ष लिस्ट और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने भी कहा कि बंशीधर भगत के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने इसके लिए संघर्ष किया जिसका फल इतने लंबे समय के बाद मिलाविधायक बंशीधर भगत ने कहा कि भंवरी क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है उसे दौरान जब गिनती के ट्यूबल होते थे सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता था इसके लिए जमरानी बांध की मांग की गई ।

1974 में इसका शुभारंभ हुआ उसके बाद यह राजनीतिक भेंट चढ़ गई आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में पर हुए को अंजाम तक पहुंचा दिया है जिसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं बंशीधर भगत ने उन सभी अपने साथियों का शाल उड़ाकर स्वागत किया जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें मुख्य रूप से गोविंद बल्लभ चंदन टंवाल मनमोहन नगरकोटी गोविंद सिंह बिष्ट राजेंद्र चौहान लक्ष्मण सिंह रजवार विपिन चंद पांडे नरेंद्र मेहरा,दिलीप गढ़िया सुरेंद्र सिंह निगलटिया, इंदर सिंह बिष्ट चंद्र प्रकाश जोशी केसी पांडे प्रेम दुमका तथा डूंगर सिंह नेगी शामिल है कुल मिलाकर 23 लोगों की कार्यकारिणी थी