बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो’… हिंदू युवती ने दे दी जान, लव जिहाद पर आरोपी के घर चला बुलडोजर

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

मृतका शैलू के भाई मुकेश ने बताया कि शैलू की पहले शादी हो चुकी थी. बाद में वह मोनू के साथ रहने लगी. मुकेश ने आरोप लगाया कि मोनू के परिवार वाले शैलू को मंदिर जाने की अनुमति नहीं देते थे. घर से बाहर निकलते समय बुर्का पहनना अनिवार्य था.

'बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो'... हिंदू युवती ने दे दी जान, लव जिहाद पर आरोपी के घर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में मुस्लिम युवक मोनू के साथ रहने वाली महिला शैलू की कथित प्रताड़ना के कारण मौत के मामले में हिंदूवादी संगठनों ने बड़नगर थाने का घेराव किया. संगठनों ने आरोपी पर ‘लव जिहाद’ की धाराओं में मामला दर्ज करने और उसके घर को तोड़ने की मांग की. महिला पिछले करीब दो वर्षों से अपने परिवार को छोड़कर आरोपी युवक के साथ बड़नगर में रह रही थी. परिवार का आरोप है कि उसे बिना बुर्का पहने बाहर जाने और मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी. प्रदर्शन के बाद आरोपी मोनू के गुलाब नगर स्थित घर के अवैध हिस्से को जेसीबी से तोड़ दिया गया.

मोनू के साथ लिव-इन में रह रही थी शैलू

बड़नगर की 22 साल की शैलू पिछले दो साल से मुस्लिम युवक मोनू के साथ लिव-इन में रह रही थी. बाद में दोनों ने निकाह कर लिया. सोमवार को परिवार को पता चला कि शैलू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद हिंदूवादी संगठन ‘सकल हिंदू समाज’ आरोपी मोनू की गिरफ्तारी, उस पर ‘लव जिहाद’ की धाराओं में केस दर्ज करने और उसके घर को तोड़ने की मांग लेकर थाने के बाहर इकट्ठा हुआ.

BJP विधायक ने कहा- लव जिहाद की धाराओं में केस हो

प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी विधायक जितेंद्र पंड्या भी थाने पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. थाने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए एसडीएम धीरेन्द्र पराशर ने कहा कि मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा रही हैं. वहीं एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

बिना बुर्के के बाहर नहीं जा सकती थी शैलू

मृतका शैलू के भाई मुकेश ने बताया कि शैलू की पहले शादी हो चुकी थी. बाद में वह मोनू के साथ रहने लगी. मुकेश ने आरोप लगाया कि मोनू के परिवार वाले शैलू को मंदिर जाने की अनुमति नहीं देते थे. घर से बाहर निकलते समय बुर्का पहनना अनिवार्य था. इसके अलावा घर में कुरान पढ़ने का दबाव भी बनाया जाता था.

शैलू पर नमाज पढ़ने का दबाव

मृतका शैलू के भाई दिनेश प्रजापत ने बताया कि हाल ही में शैलू उससे मिली थी और कहा था कि मोनू उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने, बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने का दबाव डाल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी प्रताड़ना के कारण यह घटना हुई है और यह हत्या का मामला है.

हिंदूवादी संगठन ने किया प्रदर्शन

मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद नागदा जिला कोषाध्यक्ष वासुदेव रावल ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही सभी हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय हो गए और उन्होंने प्रदर्शन किया. संगठनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी और बड़नगर शहर को बंद करने की भी बात सामने आई.