हलद्वानी -भाजपा नेता के आवास मे घुसा तेंदुआ हड़कंप (देखिए वीडियो)

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

Ad

हल्द्वानी के रिहायसी इलाकों में गुलदार की धमक एक बार फिर देखी गई है पूरनपुर नैनवाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री और फायर ब्रांड हिंदुत्व विपिन पांडे की आवास में गुलदार ने प्रवेश कर दिया जो की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया बताया गया ।

संयोग से उस समय कोई घर के बाहर नहीं था अन्यथा वह किसी को अपना निवाला बन सकता था वही क्षेत्र में इस तरह से गुलदार दिखने से लोगों में भय का माहौल है।

युवा फायर ब्रांड हिंदुत्व विपिन पांडे ने इस की जानकारी वन विभाग को दे दी है तथा वन विभाग से गस्त बढ़ाने की मांग की है। ताकि क्षेत्रीय लोगो में भय का माहौल खत्म हो सके ।