गौला नदी में मजदूरों की दर्जनों झोपड़ी में लगी आग, सामान जलकर हुआ ख़ाक, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

,

Ad

लालकुआं। यहां मोटाहल्दू गौला नदी गेट में मजदूरों की डेढ़ दर्जन झोपडियां आग से अचानक लगी आग से स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है की अधिकांश मजदूर लालकुआं में खनन व्यवसाईयों द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे कि उनकी गैर मौजूदगी में अचानक उनकी झोपड़ियों में आग लग गई और पूरा सामान जलकर राख हो गया।

video link- https://youtu.be/xmyOSt1Dp7c?si=fAgspbbPZWgQFywc

उक्त अग्निकांड में कुल 16 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है, परंतु कुछ ही देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आग बुझा देने के चलते आसपास खड़े गौला नदी के ट्रकों में आग लगने से बच गई। परंतु मजदूरों के पूरे कपड़े, बिस्तर, राशन और बर्तन जलकर राख हो गए, मजदूर जुलूस से वापस नदी में पहुंचे तो झोपड़ी की जगह राख देख कर अत्यंत परेशान हो उठे हैं।