प्रसिद्ध यूट्यूबर बिरजू मयाल हमले में गंभीर घायल, एसटीएच को रेफर, देखें वीडियो

हल्द्वानी। प्रसिद्ध यूट्यूबर बिरजू मयाल पर काशीपुर क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला करने की सूचना से हड़कंप मच गया है, उक्त हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि चेहरे पर भी सूजन देखी गई है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
video link- https://youtube.com/shorts/Lg8cQYxqHAQ?si=ozvEC2xODH_drtfy
रामनगर निवासी बिरजू मयाल सोशल मीडिया पर प्रशासन और निजी संस्थानों के खिलाफ वीडियो बनाकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर वे किसी काम से काशीपुर पहुंचे थे। तभी हल्दुआ क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
हमले के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बिरजू को काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किस वजह से किया गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें