हल्द्वानी:- देखें Video- आत्मदाह करने प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ा छात्र, भारी हंगामा……





हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव पर राजनीति गरमाने लगी है। कहीं छात्र रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं तो कहीं छात्र-छात्राओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस सब के बीच शनिवार को कॉलेज में एक बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि कॉलेज प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए, छात्र दीपक पलड़िया आत्मदाह करने के उद्देश्य से पेट्रोल लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गया। छात्र के पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ने से कॉलेज प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में प्राध्यापक और पुलिसकर्मी छात्र को रोकने के लिए छत पर पहुंचे और, उससे पेट्रोल की बोतल छीन, समझा बुझा कर उसे नीचे लाए।
video link-https://youtu.be/GU6Gke1jA4w?si=XA0jLkaF-q5M7ZIw
इसके बाद पुलिस जब छात्रा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने लगी तो छात्रों और पूर्व छात्र नेताओं ने पुलिस के छात्र को ले जाया जाने का विरोध किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच काफी धक्का – मुक्की हुई। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्र प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए। प्राचार्य कक्ष में छात्रों की प्राचार्य, प्राध्यापकों सहित पुलिस से भी तीखी नोंक झोंक हुई। छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने कालेज प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।
छात्र दीपक पलड़िया के बताया कि उसने सत्र 2023-24 में हल्द्वानी महाविद्यालय में छात्रसंघ सचिव का चुनाव लड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी कमल बोरा ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार सत्र 2025- 26 में कमल बोरा द्वारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का चुनाव लड़ा जा रहा है जो के लिंगदोह का पूरी तरह से उल्लंघन है।
वही कॉलेज के प्राचार्य एनएस बनकोटी ने बताया कि दस्तावेजों के अनुसार सत्र 2023- 24 में दीपक के खिलाफ चुनाव कमल सिंह बोहरा ने जीता था। जबकि कमल बोरा का चुनाव में नामांकन ही नहीं हो सका था, जब नामांकन ही नहीं हुआ तो चुनाव लड़ने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। फिर भी इस बार यदि कमल बोरा नामांकन करता है तो लिंगदोह के अनुसार उसके दस्तावेजों की जांच की जाएगी, यदि दस्तावेज गलत पाए जाएंगे तो नामांकन रद्द किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें