रामपुर रोड पर लग रहे अवैध रूप से बाजार को प्रशासन ने हटाया, दी चेतावनी
राज्य में अवैध रूप से सड़कों पर बाजार लगाए जा रहे हैं जिसको लेकर कई बार आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रुड़की क्षेत्र के सामने आ रहा है यहां के रामपुर रोड पर इस्लामनगर में लगभग पिछले 2 वर्ष से अवैध रूप से लग रहे पीठ बाजार को आज प्रशासन की टीम ने हटवाया और आगे से बाजार ना लगाने की भी दुकानदारों को चेतावनी दी।
बता दें कि लगभग पिछले दो सालों से रुड़की में लगने वाले बुध बाजार की तर्ज पर रामपुर रोड पर भी जुमेरात बाजार के नाम से बड़ी पीठ लगाई जाने लगी थी और इसी पीठ बाजार के नाम पर नगर निगम सहित कई विभाग के कर्मचारी अपनी रोटियाँ भी सेंक रहे थे लेकिन आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर रुड़की तहसीलदार की अगुवाई में नगर निगम की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और दुकानदारों को अवगत कराया कि यह बाजार अनैतिक रूप से लगाया गया है अथवा इसे हटा लिया जाए पर दुकानदारों पर जब कोई असर नही पड़ा तो पुलिस को हल्का फुल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा जिसके बाद बाजार को हटाया गया।
इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्यवाही की जा रही है क्योंकि बाजार पूरी तरह से अवैध है इस लिए किसी तरह का कोई नोटिस नही दिया गया
वही समाज सेवी नाईम सिद्दीकी का कहना है कि ऐसे मामलों में प्रशासन बहुत देर से जागता है जिसके बाद कार्यवाही करता है इस बीच लोगो को काफी कठिनाई होती है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें